इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Sidhu Statement On AAP Win: पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) चुनाव में हार के बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने आए पंजाब प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि लोगों ने पंजाब के लिए बहुत बढ़िया फैसला लिया है और पंजाब के रिवायती सिस्टम को बदलकर एक नई नींव रखी है। उन्होंने कहा- मैं ठोक के कह रहा हूं कि जो लोगों ने बदलाव किया, बहुत बढ़िया किया। पंजाब के लोगों में मैं भगवान देखता हूं। यह बात उन्होंने टवीटर पर अपनी एक विडियो पोस्ट के दौरान कही।
सिद्धू ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिसने सिद्धू के लिए गड्डा खोदने और नीचा दिखाने की कोशिश की, वह खुद गड्डे में गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि वह तीन मुख्यमंत्रियों का निपटारा कर चुके हैं। बेअदबी के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा कि कौन कहता है कि बेअदबी की सजा नहीं मिली। वीरवार को सब ने देख लिया, जो पंथ पर राज करते थे, कहां गए। सिद्धू ने बगैर नाम लिए कहा कि लालची, ढोंगी मुख्यमंत्री जिसकी बादलों से दोस्ती थी, उसे बहुत अहंकार था। उससे जंग लड़ी और उसे पद से हटाया।
कांग्रेस की हार के लिए सिद्धू ने अप्रत्यक्ष तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी को भी जिम्मेदार ठहराया। अपने हलके से बाहर प्रचार न करने बारे सिद्धू ने कहा कि प्रचार की जिम्मेदारी उनकी नहीं बल्कि चन्नी की थी। सिद्धू ने कहा कि जब चन्नी को राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना था तो उन्होंने चन्नी का हाथ पकड़कर कह दिया था कि अब जिम्मेदारी तुम्हारी है। सिद्धू ने कहा कि मैंने चन्नी का अंत तक सहयोग किया और चन्नी मेरे हलके में भी आए। उन्होने आगे कहा कि जीत-हार से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं एक खिलाड़ी रह चुका हूं। लोगों ने आप को पूर्ण फतवा दिया है और लोगों के फतवे का सम्मान होना चाहिए।
Read More: Kejriwal Gave Big Hints: पंजाब के बाद अब लोकसभा चुनाव पर केजरीवाल की निगाहें, दिए बड़े संकेत
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…