Sigachi Industries Stock Market Listing

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Sigachi Industries Stock Market Listing : केमिकल बनाने वाली कंपनी Sigachi Industries की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है। लिस्टिंग के पहले दिन ही कंपनी निवशकों का पैसा 3 गुना बढ़ गया हैं। सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ की लिस्टिंग करीब 257.60 फीसदी के प्रीमियम के साथ हुई है। कंपनी ने अपने शेयर आईपीओ के दौरान 163 रुपये के रेट पर एलाट किए थे। वहीं आज नइ शेयर की लिस्टिंग 575 रुपये के रेट पर हुई है।

Also Read :
लाइफ साइंस कंपनी टार्सन्स प्रोडक्ट्स का खुला आईपीओ, निवेशकों के लिए शानदार मौका

101.91 गुना हुआ था सब्सक्राइब (Sigachi Industries Stock Market Listing)

सब्सक्रिप्शन के समय भी सिगाची इंडस्ट्रीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी का आईपीओ 1 नवंबर से 3 नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था ।और इस दौरान आईपीओ 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कहा इस्तेमाल करेगी कंपनी फण्ड (Sigachi Industries Stock Market Listing)

कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज, भारत में माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज की प्रमुख मैन्युफैक्चरर में से है। कंपनी को 30 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज के लिए प्रॉडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में करेगी। माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज का इस्तेमाल फॉर्मास्युटिकल, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज में किया जाता है।

.Also Read :
पुराना फ़ोन भी भागेगा बुलेट ट्रैन की तरह तेज़, बस ऑन करें ये सेटिंग

Connect With Us : Twitter Facebook