India News ( इंडिया न्यूज़ ), सिक्किम, Sikkim: पश्चिम सिक्किम में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। जिसके चलते जिले में भूस्खलन की कई सारी घटनाएं सामने आई है। सौ से अधिक घर तबाह हो गए है। बता दें कि, लगातार हो रहे बारिश के चलते सिक्किम (Sikkim) राज्य में कई सड़क, पुल ध्वस्त हो गए है। इसके साथ हीं कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अगले तीन दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और आंधी के लिए नारंगी अलर्ट भी जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, भारी बारिश इस कदर अपना प्रकोप दिखा रही है, जिससे सोपखा से जोड़ने वाली सड़क और दो पुल पूरी तरह से बह गए। आसपास की ट्राउट मछली और पोल्ट्री फार्म भी बह गए। इसी तरह, डेंटम को पेलिंग और ग्यालशिंग से जोड़ने वाली सड़क कालाज नदी में बह गई। नदी के बढ़ते जल स्तर से एक कच्चा घर, एक सीमेंट की इमारत, दो श्मशान घाट और एक खुदाई करने वाली मशीन भी बह गई।
टूरिस्ट फंसे, सेना ने बचाया
वहीं आपको बता दें कि, बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सड़के बह गई है। जिसके बाद वहां गए लगभग 3500 टूरस्टि फंस गए तो वहीं सेना ने वहां फंसे सभी टूरिस्ट्स को सुरक्षित बचा लिया।
ये भी पढ़े
- मर्सिडीज ने लॉंच किया सुपरकार का कॉन्सेप्ट, जानिए मर्सिडीज के इस नए सुपरकार के बारे में
- तरक्की का कीर्तिमान गढ़ने को यूपी तैयार, CM Yogi का निर्देश जल्द प्रदेश को मिलेगा नया लिंक एक्सप्रेस वे