Zee Rishtey Award Show तेरे बिन जिया जाए ना सीरियल में रति भाभी के रोल में है सिमरन
पहले ही नॉमिनेशन में मिला अवार्ड
पवन शर्मा, मुंबई :
मुंबई में आयोजित हुए जी रिेश्ते अवॉर्ड्स 2022 में जी टीवी के शो ‘तेरे बिन जिया जाए ना में भाभी का रोल निभाने वाली हिमाचल प्रदेश की सिमरन शर्मा को बेस्ट भाभी का अवार्ड मिला है। इस टीवी शो में वे रति भाभी की भूमिका में है। सिमरन ने अपनी इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके करियर में यह पहली बार हुआ था कि वे किसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी और पहले ही नॉमिनेशन में उन्हे बेस्ट भाभी के रोल के लिए अवार्ड मिला है।
पहला अवार्ड वह भी पहले नॉमिनेशन में यह उनके लिए गर्व की बात है। सिमरन ने कहा कि वे यह अवार्ड अपनी माता सुषमा शर्मा पिता मेघराज शर्मा के नाम कर रही हैं। उनके प्रोडूसर्स मोहम्मद मोरानी, महजर नाडियाडवाला व अनिल झा की स्पोर्ट उन्हे हमेशा मिली है इसी के चलते उन्हे यह अवार्ड हासिल हो सका है। इसके अलावा उनकी टीम ने व दोस्तों ने जिस तरह से उन्हे काम के दौरान स्पोर्ट किया है उसके लिए हमेशा अहसानमंद रहेंगी।
बेहद खूबसूरत और सादगी से रहने वाली सिमरन ने बताया कि जब 12वीं कक्षा में डीएवी स्कूल में पढ़ती थी तभी उन्होंने एक मुवी के लिए ऑडिशन दिया था और उसी में उनकाे चांस मिल गया था। वे लंबे समय से जी टीवी से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वे ‘ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं ‘ में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा स्टार प्लस पर पर भी एक सीरियल में कार्य चुकी हैं। उनको मिले इस अवार्ड के बाद सीरियल में काम करने वाले दूसरे लोगों ने भी सिमरन को बधाई दी।
Read Also : Unpaused: Naya Safar का ट्रेलर हुआ रिलीज़, Covid के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है वेब सीरीज
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…