इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Singer B Praak: टीवी कपल देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी और भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया के बाद अब सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक ने भी गुड न्यूज दी है। नहीं, अभी उनका बेबी नहीं हुआ है लेकिन कभी-भी ये गुड न्यूज आ सकती है। बता दें कि वह दूसरी बार पिता बनने (B Praak Expecting Second Child) जा रहे हैं। उनकी पत्नी मीरा बाचन प्रेग्नेंट हैं। अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर सिंगर ने ये गुड न्यूज सभी चाहने वालों के साथ शेयर की है। इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के बेबी बंप के साथ (B Praak Shares Wife Meera Bachan Baby Bump Photo) तस्वीर शेयर कर एक प्यारा-सा कैप्शन लिखा है।
वहीं बी प्राक ने लिखा है, ‘नौ महीने में लाइफटाइम प्यार में डूबने की तैयार हो रही है।’ साथ ही उन्होंने #र४ेी१2022 लिखकर इशारा किया है कि बेबी मई-जून में कभी-भी इस दुनिया में आ सकता है। साथ ही उन्होंने दो पोस्ट की हैं। एक जो फोटो समुद्र के किनारे की है, इसमें वह पत्नी मीरा बाचन का बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने पत्नी को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है। जिसमें वह पत्नी का ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बी प्राक 36 साल के हैं। उन्होंने 2019 में मीरा बाचन से शादी की थी।
इसके बाद 2020 में उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया था। अब वह 2022 में एक बार फिर पिता बनने के लिए रेडी हैं। वहीं अपने म्यूजिकल करियर में बी प्रॉक को ‘तेरी मिट्टी’ से पॉप्युलैरीटी मिली थी। इसके बाद उनका गाना ‘रांझा’, ‘मेरी जान-मेरी जान’, ‘मन भरया’, ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’, ‘कोई आए न रब्बा’, ‘ओ साकी-साकी’, ‘इश्क नहीं करते’, ‘माना दिल’, ‘बारिश की जाए’, ‘दिल तोड़ के’ जैसे भतेरे गाने गाए हैं।
Read More: Happy Birthday Rupali Ganguly टीवी की अनुपमा ने फैंस से मांगा यह खास गिफ्ट!
Read More: Rashmika Mandanna Birthday आज 26वां जन्मदिन मना रहीं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना