इंडिया न्यूज, मुंबई:
Singer Bappi Lahiri Funeral: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का अंतिम संस्कार आज विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया। बेटे बप्पा (son bappa) ने सभी क्रिया-कर्म करते हुए पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले घर से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। बेटे बप्पा लहरी और दामाद गोविंद बंसल ने बप्पी दा की अर्थी को कंधा दिया। बप्पी दा का पार्थिव शरीर फूलों से सजे एक ट्रक से श्मशान घाट लाया गया। बता दें कि बप्पी दा का बेटा बुधवार देर रात अमेरिका से मुंबई पहुंचा, जिसकी वजह से उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया।
बप्पी लहरी के शव को जिस वक्त घर से श्मशान घाट ले जाया जा रहा था, तब उनकी बेटी रीमा फूट-फूट कर रो पड़ी। बेटे बप्पा और दामाद गोविंद बंसल की आंखों में भी आंसू थे। बप्पी दा की पत्नी चित्राणी का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
बप्पी दा के अंतिम संस्कार में शक्ति कपूर, विद्या बालन, मीका सिंह, बिंदु दारा सिंह, उदित नारायण, शान, अभिजीत भट्टाचार्य, अलका याग्निक, ईला अरुण, भूषण कुमार, निखिल द्विवेदी, बी. सुभाष, रूपाली गांगुली, सुनील पाल समेत कई सेलेब्स श्मशान घाट में मौजूद थे। बता दें कि बप्पी दा अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी फैमिली में पत्नी चित्राणी के अलावा एक बेटा, बेटी, बहू और पोता शामिल हैं। बप्पी लाहिड़ी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
Read More: Bappi Lahiri Funeral Live Updates श्मशान घाट पहुंचा बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर, सभी की आंखें हुईं नम
Read More: Bappi Lahiri Family बप्पी दा की फैमिली भी संगीत इंडस्ट्री से जुड़ी हैं, अपने नाती को किया था लॉन्च
Read More: Singer Bappi Lahiri Passes Away शोक में फिल्मी जगत, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दिग्गज गायक को श्रद्धांजलि
Read More: Bappi Lahiri Death बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को दिया था ‘डिस्को किंग’
Read More: Bappi Lahiri Funeral बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा, यह है वजह
Connect With Us:- Twitter Facebook