इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Singer Guru Randhawa in Jaisalmer पंजाबी सिंगिंग से शुरुआत करने वाले गायक गुरु रंधावा। अब वे बॉलीवुड की मूवीज के लिए भी गाने गाने लगे है। आपको बता दे गायक कल रात एक इवेंट के लिए जैसलमेर पहुंचे। उनके द्वारा गाए गए गानों पर इवेंट में पहुंचे फैंस नाचने पर मजबूर हो गए। गुरु को एक दफा देखने के लिए फैन की भीड़ उमड़ गयी। कई फैंस गुरु के साथ सेल्फी न मिलने पर निराश भी हुए।
Singer Guru Randhawa in Jaisalmer
जैसलमेर की सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ में एक शादी के इवेंट में सिंगर गुरु रंधावा बुधवार को पहुंचे थे। जोधपुर एयरपोर्ट से गुरु जैसलमेर पहुंचे। उनके आने की खबर लगते ही होटल के बाहर फैंस की भीड़ लग गई। रंधावा सीधे होटल के अंदर चले गए। (Singer Guru Randhawa in Jaisalmer)
देर रात तक चला गुरु रंधावा का इवेंट
गुरु रंधावा ने शादी में पंजाबी गानों को ज्यादा गया। उन्होंने अपने सुपरहिट गाने जैसे तेनू सूट सूट करदा, नाच मेरी रानी गाकर समां बांध दिया। गायक ने एक के बाद एक सुपरहिट गाने गाये। इस दौरान लोगों ने अपने मनपसंद गाने के लिए भी कहा और गुरु ने अपने फैंस की ये इच्छा भी पूरी की। इन दिनों गुरु के गानों पर इंस्टाग्राम पर काफी रील्स भी बन रही है ।
READ MORE : Shama Sikander Learning Guitar: मीका सिंह के गाने ‘मजनू रीमिक्स’ के लिए सिख रही है गिटार
READ MORE : Evelyn Sharma Shared Breastfeeding Pic: अभिनेत्री ने पीक शेयर करते हुए लिखे “माय होल लाइफ राइट नाउ”
READ MORE : Varun Dhawan Surprise Vaani Kapoor: ‘वीडी यू आर द बेस्ट’ लिखकर किया थैंक्स
Connect With Us : Twitter Facebook