इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sita: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सीता-दी इंकार्नेशन (Sita-the Incarnation) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। इस फिल्म में वो सीता का रोल निभाने जा रही है। इस बीच कंगना की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में सीता को एक धर्नुधर योद्धा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
ये सीता के एक नए रूप की कहानी होगी, जिसमें Sita योद्धाओं की तरह अस्त्र-शस्त्र चलाते हुए दिखाई देंगी। अब तक आपने रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का पारंपरिक रूप देखा होगा, लेकिन इस फिल्म में आप Sita का बिल्कुल एक अलग किरादार ही देख पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में Sita के बचपन से लेकर स्वयंवर तक की कहानी होगी, इसमें ना तो वनवास की कहानी होगी और ना ही राम-रावण युद्ध होगा।
इस फिल्म में सिर्फ सीता के किरदार पर ही फोकस रखा जाएगा। फिल्म सीता-दी इंकार्नेशन के प्रोड्यूसर प्रेम जोशी की मानें तो ये पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें सीता का किरदार बिल्कुल अलग होगा। इसमें सीता के बचपन, युवावस्था, गुरुकुल और स्वयंवर तक की ही कहानी दिखाई जाएगी, और वो मिथिला की राजकुमारी के रूप में जानी जाएंगी।
इस कहानी में उन्हें गुरुकुल में पढ़ने के लिए भेजा जाएगा और वो योद्धाओं की तरह अस्त्र-शस्त्र चलाने की शिक्षा प्राप्त करेंगी। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले फिल्म मणिकर्णिका के राइटर वी. विजेन्द्र प्रसाद (K Writer V. Vijendra Prasad) लिख रहे हैं, केवी विजेंद्र प्रसाद ‘बाहुबली’ फेम एसएस राजामौली के पिता हैं।
फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो अलौकिक देसाई (Alaukik Desai) इसे डायरेक्ट करेंगे वहीं डायलॉग मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के होंगे। सीता-दी इंकार्नेशन का बजट करीब 150 करोड़ रुपए रखा गया है।
Read More: Kareena Kapoor ने Wedding Anniversary पर शेयर की थ्रोबैक फोटो
Connect With Us : Twitter Facebook
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…