Sitafal Ke Pakode Recipe : सीताफल के फूल के पकौड़ों का आपने कभी स्वाद लिया है? कई लोगों ने तो शायद इसके बारे में सुना भी न हो। दरअसल बिहार-झारखंड में जिसे कोंहड़ा कहा जाता है और लगभग तमाम पर्व-त्योहारों पर इसे शुभ मानकर पकाया जाता है। इसी कोंहड़े को हिंदी में कुंभड़ा या सीताफल भी कहते हैं। लोग इसे सीताफल रूप में ज्यादा जानते हैं।
हल्के मीठे स्वादवाली कोहड़ा की सब्जी बहुत लोगों को पसंद है। बिहार-झारखंड के खुले इलाके में रहनेवाले लोगों के घरों में सीताफल के पौधे दिख जाएंगे। इसकी लता जमीन पर पसरी हुई या छत पर फैली हुई अक्सर मिल जाएगी। लेकिन आज हम आपको इसकी सब्जी के गुण या इसके पौधे की खासियत नहीं बताने जा रहे। हम तो इस सीताफल के फूल के पकौड़े बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
सीताफल के फूल
चावल
लहसुन
हल्दी
लाल मिर्च
नमक
सीताफल के फूल सुबह ही खिलते हैं, दोपहर होते-होते तक ये कुंभलाने लगते हैं। इसलिए बेहतर है, बाजार से लाएं या अपने आसपास के बगीचे या खेत से इन्हें तोड़ लें। यह काम सुबह ही करें। इस फूल की पंखुड़ियां इसके निचले हिस्से से अलग कर रख लें।
अब अगर आपके पास 5 फूल हैं, तो एक छोटी कटोरी या एक मुट्ठी यानी लगभग 200 ग्राम अरवा चावल पानी में भिंगो दें। बिहार में इसे चावल फुलाना भी कहते हैं। तीन-चार घंटे बाद जब चावल पानी सोख ले, उसे मिक्सी में या सिल पर पीस लें। इस तरह चावल के आटे का घोल तैयार हो जाएगा।
अब इस घोल में स्वादानुसार नमक डालें। पीसा हुआ लहसुन, थोड़ी हल्दी और लाल मिर्च का पाउडर अपने स्वाद के मुताबिक इस घोल में मिला दें। चावल के आटे के घोल में सीताफल के हर फूल को अलग-अलग लपेट दें। चावल के आटे के घोल में सीताफल के हर फूल को अलग-अलग लपेट दें।
आटे के इस घोल में सीताफल के हर फूल को अलग-अलग लपेट दें। फूल की चौड़ाई ठीक-ठाक होती है, इसलिए चावल के साथ इसे लपेटकर आप परतदार बना लें
अब इसे तलने के लिए कड़ाही में तेल डालें और उसे पूरा गर्म होने दें। अगर लोहे वाली कड़ाही है तो और बेहतर। आपने स्ट्रीट फूड बनाने वाले लोगों को चाउमीन बनाने के लिए लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल करते जरूर देखा होगा। जानकार बताते हैं कि लोहे की कड़ाही में बनाई गई चाउमीन या छाने गए पकौड़े का स्वाद सामान्य कड़ाही में बनाई गई चीजों से ज्यादा बेहतर होता है।
Also Read : IVF Treatment : आईवीएफ उपचार के दौरान अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें
Also Read : How to Make Good Health By Drinking Hot Water गर्म पानी पीने से कैसे बनाएं अच्छी सेहत
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…