Skin Care: अखरोट के छिलके नहीं होते यूजलैस, बल्कि बना सकते है तव्चा को चमकदार।
walnuts
Skin Care: सुबह उठकर खाली पेट अखरोट खाना चाहिए। इसके कई सारे फायदे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि अखरोट आपकी स्किन के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।
Walnut For Skin: हम सभी जानते हैं कि सेहत के लिए अखरोट बहुत अचछा होता हैं। साथ ही यें आपको फ्रेश भी रखतें हैं।अखरोट विटामिन्स से भरा होता है। इसमें विटामिन-ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते है।जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं साथ ही स्किन को रिजूवनेट भी करते हैं।
सॉफ्ट स्किन का राज अखरोट।
अखरोट के छिलकों से स्किन बड़ी सॉफ्ट हो जाती है। हम सभी चाहते है कि हमारा चेहरा ग्लो करे। इसमें अखरोट आपकी मदद कर सकता है। ये रूखी स्किन से भी राहत दिलाता है।
दाग-धब्बों को कम करें।
अखरोट के छिलके से आप एक फैस पैक तैयार कर सकते हैं जो त्वचा के अंदर की गंदगी को साफ कर देता है। साथ ही आपके चेहरे पर गंदगी से होने वाले दाग धब्बों को साफ करने में मदद करता है।
ऑयली स्किन के लिए उपयोगी
ऑयली स्किन वालों के लिए अखरोट के छिलके काफी फायदेमंद हो सकते हैं. अखरोट के छिलके से एक पाउडर बनाकर आप अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। ये आपके स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में आपकी मदद करेगा।