इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज कल महिलाएं सुदंर दिखने के लिए हर तरह के प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करती हैं। चाहे वह घरेलु हो या बाजार का। महिलाएं हर माह में कम से कम एक बार पार्लर जरूर जाती हैं, लेकिन पार्लर में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। इसलिए कई बार स्किप भी कर देती हैं।
वहीं कोरोना महामारी के चलते 2020 और 2021 में लगे लॉकडाउन में लोगों को थ्रेडिंग, क्लीन अप और फेशियल के लिए मार्केट खुलने का इंतजार करना पड़ा था। इस सब चीजों को देखते हुए स्किन केयर कंपनियों ने कुछ ऐसे टूल की शुरूआत की है, जिसका यूज आप घर बैठे कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं स्किन केयर टूल के बारे में।
गुआ शा चीन की टेक्नीक है, जिनकी स्किन रूखी हो जाती है। चेहरे पर पिंपल के, या फिर किसी एलर्जी के निशान रह जाते हैं, जो जाने का नाम नहीं ले रहें हैं उन्हें गुआ शा थैरेपी का इस्तेमाल करना चाहिए। गुआ शा थैरेपी लेने से आपका चेहरा चमक उठेगा।
फायदे: (Gua Sha will remove blemishes on the face) आपका चेहरा सॉफ्ट हो जाता है। मांसपेशियों को आरा मिालता है। चेहरा, सिर और गर्दन तक हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन होने लगता है।
इस टूल का इस्तेमाल चेहरे को क्लीन करने के लिए किया जाता है। ये काफी पहले से बाजार में बिक रहा है। ये एक हैंडहोल्ड टूल है जिसमें एक मोटर फिट होती है। इस मोटर की मदद से ही चेहरा साफ होता है।
फायदे: (Face cleansing brush will bring glow to the face) धूल मिट्टी की गंदगी चेहरे से अच्छे तरीके से निकल जाती है। चेहरे की मसाज हो जाती है। स्किन के पोर्स को कम करता है। पिंपल्स होने की संभावना कम हो जाती है।
आइब्रो ट्रिमर से दें शेप
इस ट्रिमर का इस्तेमाल सिर्फ आइब्रो को शेप देने के लिए नहीं, बल्कि चेहरे के अनचाहे बाल निकालने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए न किसी के मदद की और न ही पॉर्लर जाने की जरूरत है। घर बैठे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिमर की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे शेप देने के बात आपकी स्किन लाल नहीं होती है।
फायदे: (Give shape with eyebrow trimmer) आइब्रो बनाने में दर्द नहीं होता है। इसे बैग में रखकर आप कहीं पर भी ले जा सकती हैं। शेप देने के लिए किसी के सहायता की जरूरत नहीं पड़ती है।
READ ALSO: Dress Shopping Tips: खूबसूरती में लगाने हैं चार चांद तो फेसकट के हिसाब से चुनें ड्रेस
READ ALSO: Home Beauty Care With Lal Chandan: लाल चंदन से चेहरे पर लाएं निखार
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…