India News(इंडिया न्यूज),Skin in Winter, Prashant Pratap Singh: चेहरे की सुंदरता का ख्याल तो सभी रखते हैं… जरूरी है कि मौसम के हिसाब से चेहरे की देखभाल की जाये… कड़ाके की सर्दियां आने वाली हैं… और सर्दियों का सबसे ज्यादा असर स्किन और बालों पर पड़ता है… सर्दियां आते ही आपका चेहरा भी ड्राई हो जाता है… आपके चेहरे से भी ग्लोइंग स्किन दूर हो जाती है… तो घबराइये मत… क्योंकि आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है ..
अगर आप सर्दियों मे भी अपनी स्किन की सुंदरता को बनाए रखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट है कि आप एंटी एजिंग विंटर स्किन केयर रूटीन को अपनाना चाहिए.. दोस्तों सबसे पहले तो आपको सुबह उठते ही चेहरे की मसाज जरूर करनी है… और चेहरे चेहरे की मसाज के लिए आपको किसी क्रीम या तेल की जरूरत नहीं हैं…. बल्कि चेहरे पर जो नेचुरल ऑयल आ रहा है… उसी से आप पूरे चेहरे की मसाज कर सकती हैं… चेहरे की स्किन पर अगर लार्ज पोर्स हैं… तो इस तरह से चेहरे की मसाज करने पर उनका आकार छोटा होने लगता है। इसके अलावा आप अपने चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग भी कर सकते हैं…. टोनिंग करने के बाद चेहरे को धोने के बजाय गुलाब जल को चेहरे पर ही लगा रहने दें… आपको बता दें कि गुलाब जल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर प्रॉपर्टीज होती हैं… जो आपकी स्किन को न तो ड्राई होने देती हैं और न ही स्किन ऑयली रहती है…
अगर हम और भी ज्यादा घरेलू इलाज की बात करें तो आप अपने चेहरे पर दही और एलोवेरा के जेल को मिलाकर भी लगा सकते हैं…. दही और एलोवेरा जेल दोनों में ही मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं… और ये दोनों ही स्किन में कसाव लाने का काम करते है। ये तो था आपके चेहरे की ऑयली स्किन का घरेलू इलाज… ड्राई स्किन वालों के लिए ये मौसम बहुत ही सावधान रहने का होता है… इस मौसम में आपकी स्किन में झुर्रियां पड़ने के ज्यादा चांसेस होते हैं… वैसे भी ड्राई स्किन में खिंचाव के कारण झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं…
ऐसे में आपको स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज रखना होगा। इसके लिए आप केले के छिलके में दूध की मलाई लगाकर पूरे चेहरे पर इसे आराम- आराम से घिसें…. इससे आपकी स्किन गहरी मॉइश्चराइज होगी… केले के साथ आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं… क्योंकि इन सभी में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है… वहीं दूध की मलाई में कोलेजन भी होता है… जो स्किन में कसाव बनाए रखता है…
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उत्साह के बीच अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी…
Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी…
Rahul Gandhi Visit Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। जानकारी…
Mahakumbh 2025: मुर्दों के साथ ये 2 काम करते हैं...तब बनते हैं अघोरी, जानें कैसे…
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…