Skin Type Choose the Right Facial Oil : पिछले कुछ समय से फेशियल Oil के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ गया है। यह आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग व प्रॉब्लम फ्री बनाती है। इसके इस्तेमाल का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। बस जरूरत है कि आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए सही फेशियल Oil का चयन करें।
दरअसल, इन दिनों मार्केट में कई तरह के फेशियल Oil अवेलेबल हैं और अगर गलत Oil को चुना जाए तो इससे स्किन को नुकसान होता है।चलिए तो आपको बताते हैं कि स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही Facial Oil।त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खे, क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करते होंगे, पर क्या कभी आपने खास तरह के Oils यल यानी तेल का त्वचा पर इस्तेमाल किया है
कुछ नेचुरल आॅयल्स या तेल ऐसे हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं। स्किन से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करते हैं और त्वचा पर गजब का निखार लाते हैं। ये तीन तेल हैं टी ट्री Oil, विटामिन सी व ई युक्त Oil और लैवेंडर Oil।
Oily skin पर मॉइस्चराइजर और क्रीम युक्त फेशियल ठीक नहीं रहता। इस स्किन के लिये सबसे पहले स्क्रब के साथ क्लींजिंग करें और फिर टोनिंग। अगर चेहरे के पोर्स बडे तो आपके लिये सबसे अच्छा पर्ल और सिल्वर फेशियल रहेगा। इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है।
अगर आपकी स्किन नॉर्मल से dry skin है तो, चेहरे पर पहले मॉइस्चराइजर से मसाज करें और फिर फेशियल के लिये आगे बढ़ें। dry skin के लिये दो प्रकार के फेशियल अच्छे होते हैं – पहला, क्लासिक और दूसरा प्लांट स्टेम फेशियल।
इस तरह की स्किन को किसी भी अन्य टाइप की स्किन के मुकाबले बड़ी ही सावधानी के साथ ट्रीट किया जाना चाहिये क्योंकि यह दोनों ही रूखी और Oily टिशू से बनी होती है। प्लेटिनम फेशियल और जेमस्टोन थैरेपी फेशियल इस तरह की स्किन के लिये बेस्ट रिजल्ट देते हैं। इसमें सबसे पहले रूखी स्किन को क्लीन कर के मसाज देते हैं और फिर ठंडे आइपैक से टोन किया जाता है।
(Skin Type Choose the Right Facial Oil)
Also Read : Health Tips आंख से दिल की बीमारी का पता लगाना हुआ आसान, रेटिना की स्कैनिंग बताएगी स्ट्रोक का जोखिम
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज शनिवार को श्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-election Results 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को हो रहे उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है।…
Navjot Singh Siddhu Wife Cancer: पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने…
Rahu Prabal: राहु ग्रह का प्रभाव सही दिशा में ले जाने के लिए उसकी पूजा…