Skin Whitening Remedies

इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली

Skin Whitening Remedies अगर आपकी त्वचा पर निखार काम है और आप इसके लिए बिलकुल भी समय नहीं निकल पते है तो जानिए नाईट फेस पैक के बारे में जिससे आपकी त्वचा पर निखार आ सकता है। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे पर आसानी से कर पाएंगे। इस फेस पैक को चेहर पर लगाकर रात को लेट जायें।

Skin Whitening Remedies

खासतौर पर गर्मी के मौसम में पसीना, धूल, मिट्टी और प्रदूषण का असर हरक त्वचा पर भी पड़ता है। स्किन केयर के लिए रूटीन में क्लेंज़िंग, टोनिंग, सीरम, मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन आधी बहुत से तरिके शामिल हैं। इसके इलावा लीवऑन फेस मास्क भी होते हैं जिन्हे आप सोते समय चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

दही और शहद का मिक्सचर

एक चम्मच दही में एक चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगा कर रात को सो जाएँ और सुबह उड़कर मुँह धो लें इससे आपके चेहरे पर निखार आता है। क्योंकि दही में लेक्टिक एसिड होता है। इसके इस्तेमाल से हमारे चेहरे को डेड स्केल से रहत मिलती है।

खीरा और बादाम का तेल चेहरे पर लगाएं (Skin Whitening Remedies)

दो चम्मच खीरे के रस में एक चम्मच बादाम का तेल मिया लें और इसको अपने चेहरे पर लगा कर सो जाए और सुबह उड़कर मुँह धो लेने से आपके चेहरे के डेड स्केल काफी हद्द तक ठीक हो जाते हैं।

Skin Whitening Remedies

Read more: Muscle Trenching In Children बच्चे की पिंडलियों की दर्द की समस्या का कारण और उपाय

Read more: Diet For The Brain दिमाग के लिए ये डाइट है फायदेमंद

Read more:Remedies To Kill Stomach Worms पेट के कीड़ों को मारने के उपाए और इनके लक्ष्ण

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube