Sleeping Wearing a Sweater in Winter can Cause Allergies
सर्दियों में स्वेटर डालकर सोने से हो सकती है एलर्जी
इंडिया न्यूज ।
Sleeping Wearing a Sweater in Winter can Cause Allergies अक्सर ठंड से बचने के लिए सभी रात को सोते समय स्वेटर या भारी गर्म कपड़े पहनने में विश्वास करते है । लेकिन यह सरासर गलत तरीका है । रात को स्वेटर पहनकर सोने से आपकों खुजली एलर्जी की समस्या भी हो सकती है । वहीं ऊनी व गर्म कपड़ा पहनकर सोने से शरीर रात को अकड़न महसूस करता है । जिससे कई बार घबराहट व बीपी की समस्या भी हो सकती है । स्किन की प्राब्लम हो सकती है । इसलिए रात को सोते समय संतुलित कपड़े पहनकर सोना चाहिए । जिससे बीमारियोंं से बचाव भी रहेगा,वही चैन की नींद भी ले सकोगे ।
सर्दियों में सोने के लिए थमार्कोट फाइबर का कपड़ा डालना चाहिए। इस तरह के कपड़ों में गर्माहट बनी रहती है। वहीं वजन में यह फाइबर काफी हल्का होता है।
ठंड रोकने के लिए आप कई हल्के कपड़ो को मिलाकर उनकी लेयर बनाकर पहन सकते हो जिससे शरीर में गर्माहट बनी रहे । दूसरा आपकी स्किन कंफर्टेबल भी महसूस कर सके। कानों को ठंड से बचाने के लिए स्कॉफ या मफलर भी पहन सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में वूलन के भारी कपड़े पहनकर नहीं सोना चाहिए । इससे आपकों बीपी कम होंने की समस्या हो सकती है । दूसरा कभी-कभी रात को भारी पसीना भी आ सकता है ।
रात को सोते समय हम वूलन या सर्दियों से बचने के लिए भारी कपड़े पहनकर सोना पसंद करते है । जिससे रात को सोते समय अकड़न महसूस होती है । इसलिए नींद प्रभावित होना स्वाभाविक है। रात को सोते समय आरामदायक कपड़े पहनकर सोए ।
ज्यादा गर्म कपड़ों को पहनने से शरीर की ठंड सहन करने की क्षमता कम हो जाएगी । जिस दिन आप कम कपड़े पहनोगे उस दिन बीमार हो जाओगे । इसलिए हमें कम गर्म कपड़े पहनने चाहिए ।
सोते समय ज्यादा ऊनी कपड़े पहनने से आपके शरीर पर दानें हो सकते है । जिसकी वजह से रात को सोते समय घबरराहट भी हो सकती है । वहीं सांस संबंधित बीमारी भी हो सकती है । इसलिए रात को सोते समय ऊनी व ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से बचना चाहिए ।
रात को ऊनी स्वेटर पहनकर सोने से आपके शरीर पर कसावट होगी । जिसके कारण कुछ दिन के पश्चात स्किन पर खुजली और एलर्जी हो सकती है । हालांकि सर्दियों में यह समस्या आम है । लेकिन ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से ज्यादा एलर्जी भी हो सकती है ।
Sleeping Wearing a Sweater in Winter can Cause Allergies
Connect With Us : Twitter Facebook
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…