Some remedies to remove dark skin : सॉफ्ट और हेल्दी स्किन हर लड़की की चाहत होती है लेकिन, शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां की स्किन को थोड़ी अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है। इन हिस्सों की त्वचा बाकी शरीर की त्वचा के मुकाबले अधिक संवेदनशील होती है या प्रदूषण, धूप और अन्य ऐसे कारकों के सम्पर्क में अधिक आती है जो त्वचा का टेक्स्चर बिगाड़ देते हैं।
गर्दन और कोहनी के साथ-साथ घुटनों और एंकल्स यानि टखनों की स्किन के साथ आमतौर पर ऐसा ही होता है। इन हिस्सों की स्किन अक्सर अधिक सख्त और डार्क हो जाती है।
READ ALSO : How to choose the right perfume in winter सर्दियों में सही परफ्यूम कैसे चुनें
नींबू और शहद का मिश्रण त्वचा को हेल्दी बनाने वाले कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। आप इन दोनों की समान मात्रा लें और उन्हें अच्छी तरह से घोल दे। इस मिश्रण को नहाने से पहले इस्तेमाल करें।
त्वचा पर इस मिश्रण का लेप करें और हल्के हाथों से इससे मसाज करें। फिर सादे पानी से त्वचा को साफ करें। इससे स्किन सॉफ्ट और निखरी हुई दिखायी दे सकती है।
Read Also : Alternatives to Trick-or-Treating That Kids Will Love ट्रिक-या-ट्रीटमेंट के विकल्प जो बच्चों को पसंद आएंगे
इसी तरह आमतौर पर लोग चेहरे की त्वचा का खूब ख्याल रखते हैं लेकिन कोहनी, घुटने, गर्दन और कानों के पीछे की स्किन की ठीक तरीके से साफ-सफाई और देखभाल नहीं करते जिससे वहां की स्किन डार्क और रफ बनने लगती है।
इन हिस्सों की त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इन घरेलू उपायों और तरीकों का इस्तेमाल मददगार साबित हो सकता है। आइए जानें कौन-से हैं ये नुस्खे।
Read Also : Alternatives to Trick-or-Treating That Kids Will Love ट्रिक-या-ट्रीटमेंट के विकल्प जो बच्चों को पसंद आएंगे
त्वचा के लिए दही का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। दही में पाये जाने वाले एंटी-बैक्टेरियल तत्व त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने का कार्य करता है। और अगर साथ ही दही को त्वचा पर लगा लिया जाये तो ड्राईनेस कम हो सकती है और स्किन की रंगत को भी निखारा जा सकता है।
कोहनी और घुटने की डार्क स्किन को साफ करने के लिए एक मध्यम आकार का कच्चा आलू लें। इसे कद्दूकस कर लें। अब, इसे दही के साथ मिक्स करें सख्त हो चुकी त्वचा पर लगाएं। 20-25 मिनट तक इसे वहां लगा रहने दें। फिर, इसे सादे पानी से साफ कर लें।
READ ALSO : Key to Success Dedication कामयाबी के लिए काबिलियत के साथ मेहनत और समर्पण जरूरी
गुलाब जल स्किन को इरिटेशन से आराम दिला सकता है और त्वचा को ठंडक दिला सकता है। स्किन के लिए एक नैचुरल टोनर की तरह काम कर सकता है गुलाब जल या रोज वॉटर। अपनी गर्दन, घुटने और कोहनियों की सख्त और डार्क स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप इसकी मदद ले सकते हैं।
इसके लिए एक नींबू का रस निचोड़ें और इसमें समान मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। अब इस मिश्रण से अपनी गर्दन के पीछे, कानों के आसपास, कोहनी और घुटनों की त्वचा की मसाज करें। बेहतर परिणामों के लिए आप इसे रातभर त्वचा पर लगा रहने दे सकते हैं। सुबह उठने के बाद सादे पानी से त्वचा की सफाई करें।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में सर्दी से बचने के लिए इस्तेमाल की…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की भव्यता का अंदाजा पहले स्नान पर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), CM Bhajanlal:नई दिल्ली में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर…
India News (इंडिया न्यूज),Schools Closed in Rajasthan: राजस्थान में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने बाइक चोरी में…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई…