India News (इंडिया न्यूज), Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Married: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खनक बॉलीवुड के गलियारों में कबसे हो रही थी। हर एक को बस यही इंतज़ार था कि कब ये दोनों एक दूसरे के हो जायेंगे और आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी जब ये जन्मो-जन्मो के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। जी हाँ…! सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज कुछ ही देर पहले कम्प्लीट हुई। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी इस स्पेशल शादी की स्पेशल तस्वीरें भी फैंस के साथ फाइनली शेयर कर दी हैं। जिसमें कपल रॉयल लुक के साथ वाइट ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। आइये देखे इनकी तस्वीरें…..

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

कुछ देर पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस संग शेयर किया हैं। जिसमें कपल शादी को रजिस्टर्ड करता हुआ दिखाई दिया। दोनों एक दूसरे संग बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। साथ ही कपल के वेडिंग ऑउटफिट्स भी उनपर काफी जचते हुए दिखे।

बात करे अब दूसरी तस्वीर की तो सोनाक्षी और जहीर ने मैचिंग ऑउटफिट्स का चुनाव किया। सोनाक्षी जहां व्हाइट कलर की साड़ी और बालों में गजरा लगाए नजर आईं तो वहीं, उनके दूल्हे राजा जहीर व्हाइट चिकनकारी कुर्ते में काफी डैशिंग दिखाई दिए।

सिद्धार्थ माल्या ने लंदन में गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सामने आते ही तस्वीरें हुई वायरल-IndiaNews

शादी की शेयर की गई इन तस्वीरो में से एक में सोनाक्षी जहां अपने पति जहीर का हाथ थामे नजर आई तो वही उनके हस्बैंड जी उनके सामने बड़े प्यार से झुंके हुए दिखाई दिए। तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का हाथ भी पकड़े हुए दिखाई दी जो बेहद ही इमोशनल मोमेंट लगा। उनके चेहरे पर शादी की खुशी और फैमिली के होने का उल्लास साफ़ दिखाई दिया।

शादी कम्प्लीट होते ही कपल ने मीडिया को मिठाई भी बांटी और उनका शुक्रिया अदा करते हुए मीडिया को कुछ तसवीरें भी दी। जिस दौरान मिठाई के डिब्बे की भी कुछ तस्वीरें सामने आई।