India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha To Shout At Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद ही अपने हनीमून का लुत्फ़ उठा रहे हैं। दोनों ने अपने रोमांटिक टूर से मनमोहक झलकियाँ शेयर की हैं और हमारे दिलों को जीत लिया है। 23 जून, 2024 को सोनाक्षी और ज़हीर ने अपने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी। इस बार ज़हीर ने अपने फैंस के साथ ‘पति हैक’ शेयर करके सभी को हैरान कर दिया है।
- ज़हीर इकबाल ने शेयर किया पति हैक
- सोनाक्षी सिन्हा के साथ ज़हीर इकबाल की मिरर सेल्फी
ज़हीर इकबाल ने शेयर किया पति हैक
2 जुलाई, 2024 को सोनाक्षी सिन्हा के पति ज़हीर इकबाल ने अपनी IG स्टोरीज़ पर अपनी लंच डेट का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सोनाक्षी ने काले रंग की सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई थी और बेकाबू होकर हँसती नज़र आ रही थीं। वह स्वादिष्ट डिनर का आनंद लेते हुए अपने मुँह पर हाथ रखे बैठी थीं। ज़हीर ने वीडियो को ‘हसबैंड हैक्स’ के नाम से हैशटैग किया और कैप्शन में लिखा, “वह मुझ पर चिल्लाना चाहती थी, लेकिन मैंने उसे हंसाया।”
Bigg Boss के घर से बाहर हुआ ये सदस्य, दो हफ्तों में हुआ तीसरा एलिमिनेशन
सोनाक्षी सिन्हा के साथ ज़हीर इकबाल की मिरर सेल्फी
ज़हीर ने अपनी प्यारी पत्नी के साथ एक और तस्वीर शेयर की, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। मिरर सेल्फी में सोनाक्षी अपने पति ज़हीर के साथ पोज़ देती नज़र आईं। अभिनेत्री भूरे रंग की स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस और काले रंग के श्रग में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, ज़हीर ने सफ़ेद टी-शर्ट और डेनिम पहना हुआ था। इसके ऊपर उन्होंने लिखा: “क्या खूबसूरत दिन है!”
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं Arbaz Khan? आधी रात को पत्नी को लेकर पहुंचे क्लीनिक