इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से गायब है। बता दें कि लगभग 3 साल के गैप के बाद अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस से दुबारा पर्दे पर दिखाई देगी। वहीं ताज़ा जानकरी के अनुसार अब इस फ़िल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है। फिल्म के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में कोई डार्क किरदार निभाती नजर आएंगी।
इस फ़िल्म से सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा भी डायरेक्टोरियल में डेब्यू कर रहे है
आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा भी डायरेक्टोरियल में डेब्यू करने वाले हैं। अपनी अकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। कुश सिन्हा इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में मैं परेश रावल और सोहेल नय्यर के साथ स्क्रीन शेयर करूंगी।”

पोस्टर में ऐसा है सोनाक्षी का लुक

Sonakshi Sinha look

बता दें कि पोस्टर में दिखा सोनाक्षी सिन्हा का बिल्कुल अलग अंदाज ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस  फिल्म के पोस्टर में सोनाक्षी  का साइड फेस नजर आ रहा है। इस फिल्म में सोनाक्षी का अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है। ऐसे में लग रहा है कि एक्ट्रेस इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म को निकी भगनानी, विकी भगनानी और अंकुर टकरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
आखिरी बार दबंग 3 में नजर आई थी एक्ट्रेस
बता दें कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार फिल्म ‘दबंग 3’ में नजर आई थी। इस फिल्म में सोनाक्षी बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के साथ नजर आई थीं, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। सोनाक्षी की पिछली कई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं। 2021 एक्ट्रेस की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस की इस फिल्म पर काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं।