इंडिया न्यूज़, मुंबई

Sonal Chauhan Spotted At Gateway Leaving For Alibaugh सोनल चौहान एक भारतीय मॉडल-फिल्म अभिनेत्री और पार्श्व गायिका हैं। वह मुख्यतः हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु फिल्मों में नजर आतीं हैं। पढ़ाई खत्म होने के बाद सोनल ने मॉडलिंग की ओर अपना रुख कर लिया और बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी। साल 2005 में उन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म बनाया गया। वह इससे पहले मिस फेमिना मिस इण्डिया की प्रतिभागी भी रह चुकी थी। फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले वह मॉडलिंग की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं।
वह फिल्म निर्देशकों की नजर में हिमेश रेशमियां के एल्बम आपका सुरूर से आई। जिसके बाद उन्होंने मुकेश भट्ट की फिल्म जन्नत से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट इमरान हाश्मी नजर आये थे। इस फिल्म की कहानी सट्टा,जुए और क्रिकेट पर आधारित थी। सोनल चौहान अलीबाग के लिए निकलते गेटवे पर स्पॉट हुईं। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read More: Happy New Year Movies नए साल पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में

Connect With Us : Twitter Facebook