इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
आज इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन योग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें आम से लेकर खास तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बता दें कि बी टाउन सेलेब्स भी अपने फिटनेस के लिए योग को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर रहे हैं। बी टाउन सेलेब्स में मलायका अरोड़ा, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनाली सैगल भी शामिल हैं। योग इन सभी एक्ट्रेसेज की दिनचर्या का हिस्सा है। सोशल मीडिया में अक्सर इनकी योगासन करते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं।

एक्ट्रेस सोनाली सैगल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

sonnalli-seygall-yoga.

आपको बता दें कि सोनाली सैगल ने योग दिवस से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो समंदर किनारे रेत योगासन करती नजर आ रही हैं। सोनाली ने तस्वीरों में ब्लैक कलर की टू पीस बिकिनी पहनी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स भी काफी उत्साहित हो रहे हैं और धड़ाधड़ लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

सोनाली ने इस योगासन की दी जानकारी

सोनाली ने इस योगासन के बारे में भी जानकारी देते हुए लिखा- उष्ट्रासन के साथ योग दिवस के लिए तैयार। उष्ट्रासन- एक सादा और प्रभावी आसन है, जो आपका पोस्चर बेहतर करता है, रीढ़ की गतिशीलता और लचक बढ़ती है और आपके सीने, पेट और भुजाओं के ऊपरी हिस्से को बेहतर बनाता है।

sonnalli-seygall.j

सोनाली की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनके योगा स्किल्स की सराहना कर रहे हैं, तो कई यूजर्स को सोनाली की तस्वीरें हॉट लग रही हैं। एक फैन ने लिखा कि मैं हार मानता हूं, अब इस लड़की को नहीं संभाल सकता। आपको बता दें कि सोनाली अक्सर योगा करते हुए वीडियोज पोस्ट करती रही हैं, जिनमें वो अलग-अलग आसनों के बारे में बताती हैं।

इन वेब सीरीज में नजर आ चुकी है सोनाली सैगल

सोनाली के करियर की बात करें तो इस साल वो एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज अनामिका में नजर आयी थीं। इस वेब सीरीज में उन्होंने सनी लियोनी के साथ काम किया था। इसके अलावा इललीगर- जस्टिस, आउट आॅफ आॅर्डर वेब सीरीज का भी वो हिस्सा रही हैं। सोनाली की आखिरी रिलीज फिल्म जय मम्मी दी है, जो 2020 में आयी थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !