India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Nigam Cried on Krishna Kumar Lap During Tishaa Kumar Prayer Meet: फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) की 20 साल की बेटी टीशा कुमार (Tishaa Kumar) का निधन हो गया है। टीशा पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने हार मान ली और 18 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया गया कि वो जर्मनी में कैंसर का इलाज करा रही थीं और वहीं उनकी मौत हो गई।
उनके निधन के बाद उन्हें मुंबई लाया गया और 22 जुलाई की सुबह टीशा का अंतिम संस्कार किया गया और शाम को प्रार्थना सभा भी रखी गई। अब सोशल मीडिया पर प्रार्थना सभा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें परिवार के साथ-साथ सितारे भी 20 साल की टीशा को याद कर भावुक हो गए।
अपने आंसू नहीं रोक पाए सोनू निगम
आपको बता दें कि कृष्ण कुमार के परिवार ने 22 जुलाई को अपनी प्यारी बेटी को हमेशा के लिए खो दिया। तुलसी कुमार से लेकर भूषण कुमार, दिव्या खोसला ने भी इंस्टाग्राम पर अपने चचेरे भाई के बारे में भावुक पोस्ट शेयर किए हैं। अब एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनू निगम टीम के साथ टीशा के लिए प्रार्थना करने पहुंचे। जहां वो कृष्ण कुमार के पैरों में बैठ गए और सिर झुकाकर रोने लगे। कृष्ण कुमार उन्हें सांत्वना देते नजर आए। इस दौरान सोनू निगम की पत्नी भी नजर आईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आखिरी बार एनिमल की स्क्रीनिंग पर दिखी थीं टीशा
टीशा मीडिया से दूर रहती थीं। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग पर देखा गया था। इस मौके पर वह अपने पिता कृष्णा के साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने ब्लैक टॉप और जींस पहनी थी।