India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood and Jacqueline Fernandez Announces Release Date and Poster of Fateh: शानदार एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) आज, 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहें हैं और आज वो 51 साल के हो गए हैं। बता दें कि सोनू सूद अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म फ़तेह (Fateh) की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फ़र्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) भी हैं। अब इसी बीच सोनू सूद ने अपने फैंस को अपने बर्थडे पर गिफ्ट दे दिया है। दरअसल, सोनू सूद ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक रोमांचक साइबर क्राइम एक्शन फ़िल्म फ़तेह का पहला पोस्टर जारी कर, फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

सोनू सूद की फ़तेह का पहला पोस्टर जारी कर रिलीज डेट की घोषणा

आपको बता दें कि एक्टर सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक नए पोस्टर के साथ फ़िल्म की घोषणा की है, जिसमें वो नदी के पुल की पृष्ठभूमि में पूरी तरह से सजे हुए नज़र आ रहें हैं। इसके साथ ही एक और पोस्टर जारी किया गया, जिसमें सोनू और जैकलीन फ़र्नांडीज़ सस्पेंस भरे माहौल में नज़र आ रहें हैं। दोनों तस्वीरों में बड़े अक्षरों में 10 जनवरी, 2024 लिखा हुआ है। अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, “देश की सबसे बेहतरीन एक्शन फ़िल्म के लिए तैयार रहें।”

पता चल गई Shah Rukh Khan की आंखों में हुई गंभीर बीमारी? भारत के 74% लोग है इससे पीड़ित – India News

सोनू सूद की फिल्म फतेह की घोषणा पर फैंस ने दिए रिएक्शन

कई नेटिज़न्स ने कमेंट सेक्शन में ताली, दिल और आग के इमोजी के रूप में अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे ‘फतेह सिंह’ ने तो सिनेमा में आग लगा देनी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह फिल्म सुपर डुपर हिट होनी चाहिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘फतेह की फतेह हो।’ तो वहीं, कई सोनू सूद के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहें हैं।

भारतीय एक्शन फिल्मों में एक होगी फतेह

शक्ति सागर प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, सोनू सूद के अनुसार फतेह एक महत्वपूर्ण कहानी है और इस पर सभी का ध्यान जाना चाहिए। फिल्म साइबर अपराध के वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर आधारित होगी। फतेह अपने एक्शन दृश्यों के साथ भारतीय एक्शन फिल्मों को एक पायदान ऊपर ले जाने का वादा करती है, जिन्हें हॉलीवुड के शीर्ष तकनीशियनों की देखरेख में डिजाइन और शूट किया गया है।

Paris Olympics 2024: पीएम मोदी-राष्ट्रपति से बॉलीवुड सेलेब्स तक, पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी बधाई – India News

सोनू सूद और जैकलीन फ़र्नांडीज़ का वर्कफ्रंट

सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार एमटीवी रोडीज के 19वें और 20वें सीजन की मेजबानी करते हुए देखा गया था और हिंदी बेल्ट में आखिरी बार सम्राट पृथ्वीराज में दिखाया गया था। अब वो जल्द ही फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं।

जैकलीन फ़र्नांडीज़ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही जियो सिनेमा द्वारा निर्देशित सीरीज़ GOATs के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। वह आगामी हाई स्कूल ड्रामा में नील नितिन मुकेश के साथ भिड़ती नज़र आएंगी। जैकलीन इसके बाद अक्षय कुमार की अगुवाई वाली वेलकम टू द जंगल में नज़र आएंगी। अहमद खान निर्देशित इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टंडन, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर भी नज़र आएंगे। यह क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ होगी।