इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

एक्टर सोनू सूद रियल लाइफ में भी किसी हीरो से कम नहीं है। बता दें कि सोनू सूद अपने दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वहीं कोरोना काल से लेकर अब तक सोनू सूद ने अपने सामाजिक कार्यो से जनता की काफी सेवा की है और कर भी रहे हैं। ऐसे में असल जिंदगी में वो लोगों के लिए ‘मसीहा’ हैं। सोनू ने कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से ही अपने नेक कामों से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

सोनू सूद की इस शख्स की मदद

बता दें कि सोनू सूद ने कई लोगों की गुहार पर उनके इलाज में भी मदद की है। अब हाल ही में सोनू सूद से मिलने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर एक शख्स पहुंचा, जिसकी कभी एक्टर ने मदद की थी। सोनू सूद में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें तेलंगाना के रहने वाले एक शख्स जिसका नाम राम प्रसाद भंडारी हैं, ने सोनू के घर पर आकर उनका धन्यवाद किया। दरअसल राम प्रसाद कुछ वक्त से कोमा में थे, डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। अहम वक्त पर सोनू ने उसकी मदद की जिसके बाद राम कोमा से बाहर आ सके।

सोनू सूद ने शेयर की पोस्ट

sonu-sood-photo

बता दें कि सोनू सूद ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें उनके साथ राम प्रसाद और उसकी बेटी साथ खड़े हैं। दोनो ने एक जैसी टी-शर्ट पहनी है जिसमें लिखा हैं ‘सोनू सूद रियल हीरो’। पोस्ट पर सोनू ने केप्शन लिखा ‘तेलंगाना से आए राम प्रसाद भंडारी नाम के एक व्यक्ति और उनकी छोटी बेटी हाल ही में मेरे घर पहुंचे, मैं उनसे मिलने के बाद विनम्र महसूस कर रहा था। यह आदमी कुछ समय पहले कोमा में था और सभी डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन संयोग से हम समय पर मदद करने में सक्षम थे और उनकी जान बचा पाए।

सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट

बता दें कि एक्टर ने आगे लिखा,  ‘बच्ची की आंखों की चमक बेशकीमती थी और उसके पिता को मेरे सामने खुश और स्वस्थ खड़े देखने का अलग ही अनुभव रहा, इस तरह के पल मुझे और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं, ये आप सभी की ब्लेसिंग हैं जो बताती है कि एक छोटा सा काम भी बहुत कुछ कर सकता है।’ सोनू के इस काम पर सभी ने उनकी काफी प्रशंसा की। सुनील शेट्टी ने हार्ट इमोजी शेयर किया जबकि एक यूजर ने लिखा ‘लव यू सर’। एक अन्य ने लिखा, ‘आप रियल हीरो हो।’