Sonu Sood: कोविड काल के दौरान हर तरफ लोग परेशानियों ने जूझ रहे थे। हर कोई मदद की गुहार लगा रहा था। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद लोगों के मशीहा बनकर सामने आए। कोविड लॉकडाउन में जब घर बैठ के लोग खुद को बचा रहे थे, उस वक्त सोनू सूद लाखों लोगों की उम्मीद बनकर लोगों के साथ खड़े हुए। जरूरतमंदों की मदद कर वह लाखों दिलों में बस गए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर के घर के बाहर जरूरतमंदों की लंबी कतार लगी हुई है।
मदद का आश्वासन देते हैं सोनू सूद
आपको बता दें कि हर वीकेंड पर सोनू सूद के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगती है। उनके घर के बाहर का सीन ऐसा हो जाता है, जैसे सरकारी अस्पताल हो। लोग अपनी आंखों में उम्मीद लिए एक्टर के घर के बाहर दूर-दूर से आकर इक्ट्ठा होते हैं। सोनू सूद लोगों से मिलने के लिए घर से बाहर भी आते हैं। इसके दौरान वह सभी की परेशानी सुनते हैं और उन्हें मदद का आश्वासन देते हैं।
घर के बाहर जरूरतमंदों की लगती है कतार
बता दें कि कोई भी व्यक्ति पहली बार जब मुंबई जाता है तो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घर के बाहर जरूर फोटो करवाता है। वहीं दूसरी ओर एक्टर सोनू सूद के घर के बाहर जरूरतमंदों की लाइन लगती है। क्योंकि आंखों में आस लिए खड़े लोगों को ये पता है कि यहां उनकी मदद की जाएगी। अपने दर पर आने वाले हर व्यक्ति की सोनू सूद सहायता करने का पूरा प्रयास करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई अभिनेता की तारीफ कर रहा है।
लोगों के मसीहा बनें सोनू सूद
सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद की तारीफ कर नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें मददगार तो कोई मसीहा बोल रहा है। काफी सारे लोगों का तो ये भी कहना है कि काश बॉलीवुड के सभी स्टार्स ऐसे ही होते जो आम लोगों की मदद के लिए आगे रहते। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि सभी खान को सोनू सूद से कुछ सीखना चाहिए।
Also Read: विद्युत जामवाल ने पैरेंटहुड पर की बात, कहा- ‘मैं बच्चे गोद भी ले सकता हूं या…’