इंडिया न्यूज, New Delhi (Sourav Ganguly Biopic): बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट स्टार्स के बीच पिछले कुछ सालों में नजदीकियां बढ़ी हैं। बीते सालों में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने क्रिकेट स्टार से शादी रचाई हैं, वही बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों की बायोपिक किया है। जिसमें एमएस धोनी, कपिल देव, टीम इंडिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिथाली राज के साथ-साथ कई और बायोपिक शामिल हैं।

रणबीर निभाएंगे ‘दादा’ का रोल

बता दें, मीडिया रिपोर्ट से खबर आ रही है की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली पे भी बॉलीवुड बायोपिक बना रहा है। जिसमें ‘दादा’ यानी सौरव गांगुली का किरदार बॉलिवुड अभिनेता रणबीर कपूर निभाने रहे हैं, बता दें की रणवीर इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त की बायोपिक में भी काम किया है।

एमएस धोनी भी आ सकते हैं नज़र

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दादा का बायोपिक ‘लव फिल्म्स’ प्रोड्यूस कर रहा है, इसके अलावा सौरव गांगुली ने स्क्रिप्ट पढ़ लिया है और फिल्म के लिए हां भी कर दी है। इसे उम्मीद लगाई जा सकती है की फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो  सकती है। इसके साथ ही खबर यह भी आ रही हैं कि रणबीर के साथ-साथ इस फिल्म में भारतीय किक्रेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी का भी दादा की बायोपिक में एक छोटा सा रोल होने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात की किसी भी तरीके से ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

Also Read: लॉक अप सीजन 2 को “बिग बॉस 16” के इन कंटेस्टेंट्स ने किया रिजेक्ट