इंडिया न्यूज़, नई कोलकाता:
Sourav Ganguly Covid Positive: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल (Woodland Hospital) में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया है, जहां वह आइसोलेशन में हैं। सौरव की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पाजिटिव आई थी। वह इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सौरव लगातार यात्रा कर रहे थे। इस बीच उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पाजिटिव आया है, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया है।
सौरव गांगुली की हालत स्थिर Sourav Ganguly Covid Positive
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है। जानकारी हो कि 49 साल के सौरव फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं। बता दें कि सौरव को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।
वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी हुआ कोरोना Sourav Ganguly Covid Positive
सौरव को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बाद उन्हें कोरोना हुआ है। वहीं, नए साल के आने से ठीक पहले सौरव के कोरोना संक्रमित होने से उनके फैंस निराश हैं। लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना जांच की रिपोर्ट मिलनी अभी बाकी है।
Read More: Latest Covid Guidelines for Delhi जानिए देश की राजधानी में कहां होगी पाबंदी और कहां कितनी छूट
Connect With Us: Twitter Facebook