इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड हॉट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि फिल्म को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट भी सामने आता रहता है। अभी हाल ही में इस फिल्म से जुड़े हर किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था। वहीं अब 15 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अब इस फिल्म को खास बनाने के लिए मेकर्स ने मेगास्टार चिरंजीवी को अप्रोच किया है। फिल्म में मेगास्टार का अहम योगदान हो सकता है।

Brahmastra

‘ब्रह्मास्त्र’ को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा

बता दें मल्टीस्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के मेकर्स ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म पेश करने के लिए एसएस राजामौली के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही मेगास्टार चिरंजीवी को भी फिल्म का बड़ा हिस्सा बनाने की योजना है।

चिरंजीवी को तेलुगु वर्जन के वॉयसओवर के लिए संपर्क किया गया

रिपोर्ट के मुताबिक, मेगास्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म के लिए एक विशेष सहयोग की बातचीत चल रही है। दावा किया गया है कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने चिरंजीवी से हैदराबाद में मुलाकात की है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेगास्टार को फिल्म के तेलुगु वर्जन के वॉयसओवर के लिए संपर्क किया गया है, हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज डेट

आपको बता दें कि यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को बड़े पर्दे पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही. ये एक फैंटेसी-एडवेंचर साई-फाई फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म ट्रिलॉजी है जो 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ 9 सितम्बर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। वहीं यह रणबीर कपूर की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : दिशा पटानी बर्थडे: एक्ट्रेस नहीं पायलट बनना चाहती थीं दिशा पटानी

ये भी पढ़े : स्क्विड गेम सीजन 2 का टीजर रिलीज, साउथ कोरियन वेब सीरीज में इस बार होंगे पहले से खतरनाक गेम

ये भी पढ़े :  ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का ट्रेलर टाइम्स स्क्वायर पर हुआ लॉन्च, कान्स प्रीमियर के बाद दर्ज हुई एक और उपलब्धि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube