इंडिया न्यूज, गुजरात special-opportunity-for-iti-pass-students: आईटीआई पास युवाओं को नौकरी न मिले को लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए अब खास अवसर आया है कि सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने 1000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.suratmunicipal.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगी योग्यता
उम्मीदवारों के पास समन्धित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।
कितने पदों कि आवश्यकता
इलेक्ट्रीशियन /वायरमैन 200
फिटर 20
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 20
मैकेनिक (मोटर वाहन) 5
स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक 200
कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 100
सर्वेयर 40 अप्रेंटिस मैकेनिक (डीजल) 10
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन (पैथोलॉजी) 10
अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव 100
कार्यालय संचालन कार्यकारी (बैक ऑफिस) 200
सूक्ष्म वित्त कार्यकारी 45
ऋण प्रसंस्करण अधिकारी 50
कुल 1000
Read More: असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती