इंडिया न्यूज, मुंबई:
Special Ops 1.5: साल 2020 में रिलीज हुई नीरज पांडे की हिट वेब सीरीज स्पेशल आप्स का दूसरा सीजन यानी कि स्पेशल आप्स 1.5 (Special Ops 1.5) 12 नवंबर 2021 को ओटीटी प्लैटफॉर्म हॉटस्टार (Hot Star) पर रिलीज हो गया है। सीरीज को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड थे।
जैसे ही केके मेनन (Kay Kay Menon) की ये वेब सीरीज रिलीज हुई, फैंस ने एक ही रात में ये सीरीज देख डाली और सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू लिख दिया। लोगों के रिव्यूज की मानें तो सीरीज अच्छी सीरीज है और केके मेनन ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वहीं नीरज पांडे का निर्देशन भी कमाल का है। सीरीज में धांसू एक्शन सीन्स हैं। बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा बताया जा रहा है।
लोगों को सबसे ज्यादा सिर्फ एक ही बात ने निराश किया है और वो ये है कि सीरीज में महज 4 एपिसोड ही हैं। जी हां, सीरीज के इस सीजन में महज 4 ही एपिसोड हैं। फैंस को ये बात खासी अखर रही है कि इतनी थ्रिलिंग सीरीज में केवल 4 ही एपिसोड क्यों दिए गए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि सीरीज का दूसरा सीजन पहले सीजन की तुलना में पिछड़ता दिखता है। आपको बता दें कि स्पेशल आप्स (Special Ops) एक थ्रिलर वेब सीरीज है जो हॉट स्टार पर साल 2020 में रिलीज हुई थी।
इसे नीरज पांडे ने बनाया है और इसकी स्टारकास्ट में केके मेनन, सना खान, करण टेकर, सैयामी खेर जैसे स्टार्स शामिल थे। वहीं सीरीज के दूसरे सीजन में केके मेनन के अलावा आफताब शिवदासानी, आदिल खान, ऐश्वर्या सुष्मिता जैसे स्टार्स हैं। सीरीज का पहला पार्ट आतंकवाद पर आधारित था और इसमें सभी किरदारों ने कमाल की एक्टिंग की है। लोगों को सीरीज का पहला सीजन काफी पसंद आया था। अब रिव्यूज के हिसाब से तो लग रहा है कि सीरीज का दूसरा सीजन भी लोगों को पसंद आया है।
Read More: अक्षय कुमार स्टारर ‘Prithviraj’ का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा
Read More: Antim का न्यू आइटम सांग Chingari सोशल मीडिया पर छाया
Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज
Read More: Govinda Naam Mera में विक्की कौशल ने दिखाया देसी डांसर वाला अंदाज
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…