इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। बता दें कि एक्टर आश्रम सीरीज के साथ अपने ओटीटी डेब्यू में भी बेहतरीन एक्टर साबित हुए है। बॉबी की आश्रम सीरीज के तीनों पार्ट को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है। दरअसल एक्टर का अलग अंदाज ही लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बॉबी देओल की फिल्म गुप्त को 25 साल पूरे हो गए है। बता दें कि उनके साथ काजोल और मनीषा कोइराला अहम रोल में नजर आई थी।
कॉजोल और बॉबी देओल ने ऐसे सेलिब्रेट किया
बता दें कि कॉजोल और बॉबी देओल की फिल्म गुप्त के 25 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जिनका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं वीडियो में आप देख सकते हैं कि, काजोल और बॉबी की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही हैं। काजोल ने प्रिटेंड टॉप वाला जंप शूट पहना है तो वहीं हीं बॉबी व्हाइट बैगी टीशर्ट और शाइन ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। दोनों ने इस फिल्म में कमाल का काम किया था जिसने पर्दे पर तहलका मचा दिया था।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बता दें कि इस वीडियो को वियर भियानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं दोनों को एक साथ देखकर फैंस में काफी खुशी देखने को मिल रही हैं और इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें, गुप्त में काजोल ने नेगेटिव किरदार निभाया था जिसे दर्शक ने खूब पसंद किया था और उन्होंने सिनेमा में फिर एक से बढ़कर एक फिल्में दी।
स्टार्स अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात करें बॉबी देओल और काजोल के वर्कफ्रंट की तो, बॉबी देओल की हाल ही वेब सीरीज आश्रम-3 रिलीज हुई थी जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीरीज के बाद आश्रम-4 का ऐलान हो गया। इस सीरीज में बॉबी देओल ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी पकड़ बना ली। वहीं काजोल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए तैयार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !