इंडिया न्यूज़, Bollywood News(Mumbai): बी-टाउन के पॉपुलर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर जल्द की एक छूटा मेहमान आने वाला है। दोनों कपल इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे है। मीडिया से मिली सूचना में कपूर परिवार में आने वाले बेबी के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस पूजा को विशेष रूप से बेबी की अच्छी हेल्थ और विकास के लिए किया जायेगा। कपूर परिवार के लिए ये सबसे बड़ा दिन है । इस पूजा का आयोजन गणेश चतुर्थी के दिन रखा गया है।

नीतू के घर पर ही होगी पूजा

जानकारी के मुताबित कपूर परिवार में बड़े ही धूम-धाम से गणेश चतुर्थी पूजा की जाती है। बताया जा रहा है कि कई सालो से इस पूजा को आरके स्टूडियोज में आयोजित करते थे। आरके स्डूडियोबेचने के बाद अब इस पूजा का घर पर ही रखा गया है। नीतू ने अपने घर पर ही भगवान श्री गणेश को लेन के लिए कहा है।

शादी के 3 महीने बाद कपल ने दी थी गुड न्यूज

रणबीर और आलिया ने इसी साल अपने घर की मौजूदगी में शादी रचाई थी। इसे पहले दोनों कपल एक दूसरे को डेट करते थे । उन्होंने बतया की उनकी पहली मुलाकात 2017 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को 9 सितंबर को रिलीज किया गया। इस फिल्म के तीन भाग है। इस फिल्म के डायरेक्ट अयान मुखर्जी थे। इस फिल्म में रणबीर और आलिया और अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी शामिल थे।

इस बीच, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के स्क्रीन पर आने से पहले ही, फिल्म की दूसरी किस्त इस अफवाह के साथ चर्चा कर रही है कि स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण कलाकारों को शीर्षक देंगे, भाग 1 जोड़ी के साथ।