तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के कराची में स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। विमान संख्या बी-737 दिल्ली से दुबई जा रहा था। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण विमान को कराची में उतारना पड़ा। विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है। आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी। दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।