इंडिया न्यूज, मुंबई:
Spider Man : No Way Home: हॉलीवुड मूवी स्पाइडर मैन : नो वे होम (Spider Man : No Way Home) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जबसे इस फिल्म की आनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म को लेकर इतना ज्यादा क्रेज है कि (Advance Ticket Booking) प्री सेल्स के पहले ही दिन कई सारी टिकट्स बेची गईं।
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स : एंडगेम (Avengers : Endgame) के बाद ये मार्वल (marvel) पहली फिल्म है जिसकी इतनी टिकट्स बेची गई हैं। दरअसल स्पाइडर मैन : नो वे होम ने डिज्नी की ब्लैक विडो (Black Widow) फिल्म की प्री सेल्स को 2 घंटे के अंदर पीछे कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म 2021 और महामारी काल में फैंडैंगो को सबसे अधिक लाभदायक खिताब बना दिया है।
स्पाइडर मैन नो वे होम में स्पाइडर मैन फिल्मों का 20 साल का लाइव एक्शन का रैप अप होगा। फैंस देखना चाहते हैं कि टॉम होलैंड (Tom Holland) की होमकमिंग ट्रायलॉजी क्या निष्कर्ष निकालती है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें डॉक्टर स्ट्रेंज के रूप में बेनडिक्ट कंबरबैच, नेड लीड्स के रूप में जैकब बैटलन और आंटी मे के रूप में मारिसा टोमी दिखाई देंगी। जॉन वाट्स द्वारा निर्देशित ये फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि स्पाइडर मैन को लेकर ना सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी जबरदस्त के्रज है।
यही वजह है कि भारत में फिल्म एक दिन पहले रिलीज होगी। हाल ही में सोनी पिक्चर्स ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, हमारे पास स्पाइडर मैन और मार्वल फैंस के लिए खुशखबरी है। हमारे फेवरेट सुपर हीरो यूएस से एक दिन पहले भारत आएंगे। फिल्म 16 दिसंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। बता दें कि एंड्रयू गारफील्ड या टोबे मैग्वायर के बाद अब टॉम, स्पाइडर मैन का किरदार निभा रहे हैं. दोनों को इस किरदार में काफी पसंद किया गया था तो अब देखते हैं कि क्या टॉम भी वैसे ही दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।
Also Read : Spider-Man: No Way Home के टॉम हॉलैंड ने साझा किया टोबी मैगुइरे मेम
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…