इंडिया न्यूज, काबुल:
Split In The Taliban Government: अफगानिस्तान में बंदूक के दम पर बनी तालिबान सरकार में फूट पड़नी शुरू हो गई है। जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि लगभग 20 साल बाद सत्ता में आए तालिबान के लिए सरकार चलाना आसान न था, धीरे-धीरे ये सच साबित होता जा रहा है।
दरअसल, तालिबान सरकार में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का हक्कानी नेटवर्क के सीनियर नेता से मतभेद रहे हैं। अब ये खबर सामने आ रही है कि बरादर ने काबुल ही छोड़ दिया है। सत्ता के बंटवारे को लेकर बरादर और खलील-उर-रहमान हक्कानी के बीच संघर्ष छिड़ गया है। एक वरिष्ठ तालिबानी नेता के हवाले से बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले सप्ताह काबुल के राष्ट्रपति कार्यालय में अंतरिम कैबिनेट को लेकर दोनों नेताओं के बीच बहस हुई थी। तभी से दोनों गु्रप में खींचतान चल रही थी।