इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sputnik Light Vaccine: देश में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए रूस की वैक्सीन ”स्पुतनिक लाइट” को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीजीसीआई) से उपयोग करने की मंजूरी मिल गई है। (sputnik light vaccine india availability) इस बात की जानकारी बीते रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को मिलाकर देश में अब कुल नौ तरह की वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। (sputnik lite india) स्पुतनिक लाइट देश में अप्रूवल पाने वाली दूसरी सिंगल डोज वैक्सीन है। आइए जानते हैं कोरोना के खिलाफ कितनी कारगर है स्पुतनिक लाइट वैक्सीन, क्या हैं इसके फायदे।
कोरोना वायरस की सिंगल डोज वैक्सीन है ”स्पुतनिक लाइट”। इस वैक्सीन को रूस ने बनाया है। इसके कॉम्पोनेंट्स लगभग रूस की ही डबल डोज वैक्सीन स्पूतनिक वी जैसे हैं। स्पुतनिक वी को मई 2021 में भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। इससे पहले भारत में अगस्त 2021 में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली थी। जॉनसन एंड जॉनसन भी स्पुतनिक लाइट की तरह वायरल वेक्टर वैक्सीन है।
स्पुतनिक वी की तरह ही स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को रूस ने डेवलप किया है। इन दोनों वैक्सीन को गमलेया नेशनल रिसर्च सेंटर आफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने मिलकर बनाया है। भारत में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटीज,आरडीआईएफ के सहयोग से करेगी।
भारत में अभी आधिकारिक तौर पर स्पुतनिक लाइट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, (sputnik light price in india) लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत स्पुतनिक वी के एक डोज के बराबर हो सकती है। स्पुतनिक वी के एक डोज (sputnik lite vaccine doses) की कीमत भारत में 995 रुपए है।
वैक्सीन की एफिकेसी या प्रभावशीलता इस बात का पैमाना होती है कि क्लीनिकल ट्रायल्स में वैक्सीन बीमारी को रोकने में कितनी कारगर रही। वैक्सीन की एफिकेसी से यह पता चलता है कि वास्तविक दुनिया में ये बीमारी से कितनी अच्छी तरह बचाव करती है।
READ ALSO: Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
स्पुतनिक लाइट वैक्सीन से अब तक गंभीर साइड इफेक्ट की जानकारी नहीं है। स्पुतनिक लाइट वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार, सिरदर्द, थकान और मसल्स पेन हो सकता है।
Also Read : Corona Virus Update in India संक्रमण के नए मामलों का घट रहा ग्राफ, मौतों का आंकड़ा आज भी 1 हजार के पार
Read More: Corona Live Today in India बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, नए मरीजों में गिरावट जारी
India News (इंडिया न्यूज)The Satanic Verses' Returns: सलमान रुश्दी की विवादित किताब 'द सैटेनिक वर्सेज'…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के करौली गंगापुर में हुए भीषण सड़क हादसे ने…
Kidnapping Viral Video: राजस्थान के डीग में सोमवार (23 दिसंबर, 2024) को स्कूल से परीक्षा…
तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले…
India News (इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal On Parvesh Verma: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने…
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के…