इंडिया न्यूज, मुंबई:
Squid Game: डिजिटल के ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आए दिन रिलीज की जाती है। एक महीने पहले यानी 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर Squid Game नाम के एक वेब सीरीज का प्रीमियर हुआ। इसी सीरीज ने महज एक महीने में कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए।
दुनियाभर में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने इस शो की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, साउथ कोरिया की Squid Game अब तक की सबसे बड़ी सीरीज लॉन्च कही जा रही है। पॉपुलैरिटी के मामले में Squid Game बड़े-बड़े वेब सीरीज को पछाड़ नंबर एक पर कब्जा कर लिया है। लोगों में Squid Game के प्रति खूब दीवानगी देखी जा रही है।
इतना ही नहीं इस वेब सीरीज पर आधारित एक अलार्म क्लॉक भी लॉन्च होने वाली है। सबसे मजेदार बात तो ये है कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में Squid Game के एक छोटे से क्लिप के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने की कोशिश की थी। इस कोरियाई शो ने रिलीज होते ही चार हफ्ते के अंदर 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए, जिसे अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ब्रिजर्टन को भी इस शो ने पछाड़ दिया है। 28 दिनों में ब्रिजर्टन को 82 मिलियन व्यूज मिले थे। इस वेब सीरीज के किसी भी एपिसोड को अगर 2 मिनट से ज्यादा देखा जा रहा है तो Netflix उसे व्यूज में काउंट कर रहा है। Netflix ने अपने आफिशियल ट्विटर पेज पर पोस्ट शेयर कर बताया कि Squid Game सीरीज को 11 करोड़ 10 लाख लोगों ने देखा है। बता दें कि Squid Game को 30 से भी ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिससे ये हर जगह के लोगों तक आसानी से पहुंच सके।
Read More: Happy Birthday Hema Malini ड्रीम गर्ल ने मनाया अपना 73rd Birthday
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: CRPF ग्रुप 1 की ओर से नए साल के…
Head Coach Gautam Gambhir: मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है…
तीसरी घटना बन्नू जिले के मामाखेल इलाके में सामने आई। यहां सड़क किनारे बम रखा…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: नए साल का आगाज़ हो चुका है और सैकड़ों…
India News (इंडिया न्यूज), Degana News: डेगाना नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 और 3…
India News( इंडिया न्यूज़),Indor Cyber Fraud News: नए साल की शुरुआत के साथ इंदौर पुलिस…