इंडिया न्यूज, मुंबई:
Squid Game: नेटफ्लिक्स (Netflix)पर दक्षिण कोरियाई शो स्क्विड गेम की कामयाबी का शोर दुनियाभर में सुनाई दे रहा है। इस सफलता की उम्मीद ना तो इसके मेकर्स ने की थी और ना ही इसे स्ट्रीम करने वाले प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को। लेकिन पहले सीजन की कामयाबी के बाद अब इसके मेकर्स इसके दूसरे सीजन (second season) को लेकर आएंगे। दरअसल मेकर्स ने यह जानकारी दी है, जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द दूसरे सीजन का एलान हो सकता है।
शो के क्रिएटर ह्वांग डोंग-यूक (Hwang Dong-hyuk) ने खुद इसकी पुष्टि की है कि नेटफ्लिक्स के साथ दूसरे सीजन को लेकर बातचीत चल चल रही है। सोमवार की रात ह्वांग और शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले कोरियाई कलाकार ली जुंग-हाए, पार्क आए-सू और जुंग हो-योन नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित न्यूहाउस हॉलीवुड रेड कारपेट में स्पेशल स्क्रीनिंग और सवाल-जवाब सत्र का हिस्सा बने थे।
खबर के अनुसार प्रेस मीट के दौरान जब ह्वांग से दूसरे सीजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे जहन में दूसरे सीजन के लिए बेसिक स्टोरीलाइन है और फिलहाल इस पर विचार चल रहा है। यह निश्चित तौर पर आएगा, लेकिन कब इसकी जानकारी नहीं दे सकता। नेटफ्लिक्स की ओर से भी कमोबेश ऐसा ही जवाब आया। उनके प्रतिनिधि ने कहा कि दूसरा सीजन बातचीत के दौर में है, लेकिन अभी तय कुछ नहीं है।
बता दें, स्क्विड गेम 17 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था और महज 17 दिनों में 111 मिलियन व्यूज हासिल कर लिये थे। नेटफ्लिक्स की यह सबसे सफल सीरीज बन गयी है। साथ ही पहली ऐसी सीरीज है, जिसको 100 मिलियन व्यूज मिले हों। स्क्विड गेम ने लोकप्रियता में मनी हाइस्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। ह्वांग ने मीडिया से कहा कि लॉस एंजेलिस आने से पहले ही उन्होंने दूसरे सीजन का दबाव महसूस करना शुरू कर दिया था।
Read More: RRR का फर्स्ट Naacho Naacho Song रिलीज
India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया…
Cremation Process in Sikh Community: सिख धर्म में अंतिम संस्कार को "अंतिम संस्कार" या "अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले…
India News (इंडिया न्यूज), Murder Crime: धनरुआ थाना क्षेत्र के जोधीचक गांव में जेल से…
India News (इंडिया न्यूज), Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में रहने वाली 34 साल…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद…