IPL 2023: आइपीएल के 16वें सीजन का 34वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स(DC) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। बता दे दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के बॉटम में मौजूद हैं। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। दिल्ली ने आज टीम में 2 बदलाव किए हैं। टीम में सरफराज खान और रिपल पटेल को मौका मिला है।

दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 11 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। हैदराबाद में ये दोनों टीमें पांच बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से हैदराबाद ने तीन और दिल्ली ने दो मुकाबले जीते हैं। पिछले पांच मैचों में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं तो दिल्ली ने पिछले लगातार चारों मैच जीते। वहीं, हैदराबाद को दिल्ली के पिछली जीत 27 अक्तूबर 2020 में मिली थी।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीन दुबे, चेतन साकरिया और यश धुल।​​​​​​​​​​​​​​

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, ​​​​​​​हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: नितिश रेड्‌डी, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और राहुल त्रिपाठी।