Star Plus Reality Show Smart Jodi

इंडिया न्यूज़, मुंबई :

Star Plus Reality Show Smart Jodi अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए लोकप्रिय स्टार प्लस हमेशा से अपने बेहतरीन फिक्शन और नॉन- फिक्शन शोज के लिए चर्चित रहा है। ऐसे में हाल ही में लांच हुआ ‘स्मार्ट जोड़ी’ शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है साथ ही उन्हें अपने चहीते कलकारों से जुड़े कई सुने अनसुने सवालों का जवाब भी मिल रहा है जो बहुत रोचक हैं। कुछ ऐसा ही ‘गुम है किसीके प्यार में’ शो की फेम  अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा के साथ हुआ, जब उन्होंने पहली बार नॅशनल टीवी पर गाना गाया। (Smart Jodi Star Plus Today Episode)

स्मार्ट जोड़ी के सेट पर पहली बार गाया गाना

स्मार्ट जोड़ी के सेट से नॅशनल टीवी स्टार प्लस पर पहली बार गाना गाने को लेकर ऐश्वर्या बताती हैं,” मैंने ‘स्मार्ट जोड़ी’ शो के प्लेटफॉर्म के जरिए नॅशनल टीवी पर पहली पर गाना गाया दरअसल, ये ऐसे हुआ की मेरी सास सेट पर मुझे और नील को सरप्राइज देने पहुंची थीं उन्होंने बताया कि वह एक बहुत अच्छी सिंगर, क्लासिकल डांसर और पेशे से इंजीनियर हैं और बातों-बातों में सिंगर और शो के कंटेस्टेंट अंकित तिवारी ने मुझे गाना गाने को कह दिया। (Star plus smart jodi full episode)

Star Plus Reality Show Smart Jodi

मुझे लता मंगेशकर जी के गाने बहुत पसंद हैं, जिनमें से ‘लग जा गले’ गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। तो यह गाना गाकर मैंने अपनी सबसे फेवरेट सिंगर लता दीदी को ट्रिब्यूट दिया साथ ही अपने पति यानी नील भट्ट को यह गाना डेडिकेट किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे जज नहीं करेंगे क्योंकि मैं प्रशिक्षित गायक नहीं हूँ, थोड़ा बहुत गुनगुना लेती हूँ और मेरे इस एपिसोड को बहुत एन्जॉय करेंगे।”  (Smart Jodi Star Plus Cast)

फ्रेम्स प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गाया शो

फ्रेम्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में 10 सेलिब्रिटी जोड़ियां दर्शकों को एकसाथ देखने को मिल रही हैं, जिनमें से नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस मंच से दर्शक टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखे गए इन जोड़ों की निकटता और उनके भावुक क्षणों का गवाह बन रहे हैं।

Also Read : ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज (Deme Rose) का जंगल में मंगल, शावर बाथ की Photo ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, टॉपलेस फोटोशूट के लिए है पॉप्युलर

Connect With Us : Twitter | Facebook |