Categories: Live Update

Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day बिजनेस करें शुरू कमाए रोजाना 4000 से 5000

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की तैयारी में हैं तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप दिन भर में 4,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई अलग से ट्रेनिंग नहीं करना है। इसमें महीने भर में आराम से 1,20,000 रुपये कमा सकते हैं। यह बिजनेस कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस है। इस बिजनेस के जरिए आप महीने भर में लखपति बन सकते हैं।

कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस करें (Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day)

मक्के के बारे में हम सभी जानते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में सुबह के नाश्ते में किया जाता है। यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे इस बिजनेस की शुरूआत करें?

कितनी जगह की होगी जरूरत (Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए, जहां पर इसका प्लांट लगा सकें। इसके अलावा स्टोरेज के लिए भी जगह की जरूरत होती है। गोदाम की भी आपको जरूरत होगी। आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए। अगर इस बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण की बात करें तो आपको मशीनों, बिजली की सुविधा, जीएसटी नंबर, कच्चे माल, स्पेस और स्टॉक रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी।

कहां करें बिजनेस (Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day)

इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों का इस्तेमाल सिर्फ मक्के से बनने वाले कार्न फ्लेक्स बनाने के लिए ही नहीं होता, बल्कि गेहूं और चावल के फ्लेक्स बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजनेस का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो। इसलिए हमें ऐसी जगह देखनी चाहिए जहां हम बढ़िया क्वालिटी का मक्का मिल जाए या खुद उपजा सकें।

कितना होगा मुनाफा (Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने की लागत करीब 30 रुपये आती है और बाजार में 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आसानी से बिक जाता है। अगर आप 100 किलो कॉर्न फ्लेक्स का एक दिन में सेल करते हैं तो आपका प्रॉफिट करीब 4000 रुपये हो जाएगा। वहीं, अगर महीने का आंकड़ा निकाले तो आपकी 1,20,000 रुपये तक की कमाई होगी।

कितने रुपये का करना होगा निवेश (Start a business and earn Rs4000 to Rs5000 per day)

अगर पैसे लगाने की बात की जाए तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े लेवल पर, फिलहाल शुरुआत में इस बिजनेस के लिए कम से कम 5 से 8 लाख तक का निवेश करना होगा।

READ ALSO : Health Benefits Of Gular गूलर स्वास्थ्य को कैसे लाभ पहुचाएगा

Connect With Us : Twitter Facebook

Neelima Sargodha

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

5 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

5 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

5 hours ago