इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आप सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं यह व्यापार और करोड़ों कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं आनलाइन होर्डिंग के कारोबार का। बता दें कि डिजिटल के इस दौर में आनलाइन होर्डिंग्स का कारोबार आपके लिए मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है।
आउटडोर एडवर्टाइजिंग स्टार्टअप कंपनी गो होर्डिंग्स.कॉम की फाउंडर दीप्ति अवस्थी शर्मा बताती हैं कि वह इस कारोबार से हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। तो आइए जानते हैं कैसे आप आॅनलाइन होर्डिंग का कारोबार कैसे शुरू सकते हैं और इसमें कितनी कमाई हो सकती है।

सालभर में ही होगी करोड़ों की कमाई

राजेश कुमार ने साल 2016 में जब आनलाइन होर्डिंग्स का कारोबार शुरू किया था तब वह मात्र 27 साल की थी। ज्यादा पैसे नहीं होने के कारण दीप्ति ने केवल 50 हजार रुपये लगाकर आनलाइन होर्डिंग का काम शुरू कर दिया। अगले ही साल से 12 करोड़ की कमाई होने लगी और एक साल बाद दीप्ति की कंपनी का टर्नओवर 20 करोड़ से ज्यादा हो गया। दीप्ति कहती हैं, मैंने 2016 में बहुत ही छोटी रकम 50 हजार से डिजिटल होर्डिंग्स का कारोबार शुरू किया। यह आइडिया सक्सेसफुल रहा और कम समय में ही कमाई होने लगी