इंडिया न्यूज, भोपाल।
State BJP Issued Notice To Spokes Person Umesh Sharma : प्रदेश भाजपा ने प्रवक्ता उमेश शर्मा को सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट का जवाब नोटिस जारी कर सात दिनों में मांगा है। शर्मा ने इंदौर में सोशल मीडिया संयोजक हर्षवर्धन बर्वे की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए और इंदौर नगर के अध्यक्ष गौरव रणदिवे की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अपने पोस्ट शेयर की थी।
मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश संयोजक जारी की नोटिस
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसमें उमेश शर्मा को 7 दिनों के अंदर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
इस तरह की टिप्पणी से जनता में छवि होती है धूमिल (State BJP Issued Notice To Spokes Person Umesh Sharma )
नोटिस में शर्मा से यह पूछा गया है कि आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। आपके द्वारा बार-बार पार्टी नेतृत्व के निर्णय के प्रतिकूल टिप्पणी की जाती रही है। ये अमर्यादित आचरण के दायरे में आता है। जिससे पार्टी की छवि जनता में धूमिल होती है।
गौरतलब है कि इंदौर में नियुक्ति को लेकर उमेश शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट की थी कि गौरव बाबू ऐसे तो आप इंदौर भाजपा चलाने नहीं देंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी मन की भड़ास भी निकालते हुए दूसरी पोस्ट की थी। इसका स्क्रीन शॉर्ट वायरल हो गया था।
शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा मैं अनुशासित हूं, गुलाम नहीं
शर्मा ने अपनी पोस्ट में बर्वे को बधाई दी। फिर लिखा कि मेरे घर के दरवाजे से लगा उनका परिवार था। मैं पार्षद लड़ा तब हर्ष, उनके पिता गोपाल, दादा विश्वनाथ बर्वे घोर कांग्रेसी थे। भाजपा की मिट्टी पलीत करने में जुटे थे। उन्होंने गौरव से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सारी भाजपा को ऐसा ही बना देंगे? उन्होंने फिर आगे लिखा कि मैं अनुशासित हूं, गुलाम नहीं। उनका यह पोस्ट अब सियासी रंग लाने लगा है। State BJP Issued Notice To Spokes Person Umesh Sharma
Poisonous Liquor Case in Bihar: सीएम ने बुलाई हाईलेवल बैठक