मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Statement Of Punjab Cm मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीे 26 और 27 अक्टूबर, 2021 को करवाए जा रहे प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्मेलन के साथ जुड़े सभी पक्षों खासकर पंजाब ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन को आदेश दिए कि औद्योगिक प्रगति के प्रति राज्य की कारगर पहुंच को यकीनी बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने देशभर के औद्योगिक दिग्गजों से पंजाब में अपने यूनिट स्थापित करके निवेश अनुकूल सुविधाओं और रियायतों का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
वहीं सीएम को जानकारी देते हुए निवेश पंजाब के सीईओ रजत अग्रवाल ने कहा कि बिजनेस फर्स्ट की नीति के अंतर्गत पंजाब ने सही मायनों में कारोबार को सुखद माहौल मुहैया करवाने की पहुंच अपनाई जहां कारोबार चलाने की पूर्ण आजादी है और सरकार सिर्फ सुविधाएं प्रदान किए जाने के तौर पर अपनी भूमिका निभाती है। सीईओ ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में सुखद और स्थिर माहौल प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उचित औद्योगिक अवसर मुहैया करवाए जा सकें।
Read More : kisan Death At Kundli Border पंजाब के किसान की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook