इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 8 July): हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56% की तेजी के साथ 54,481.84 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 87.70 अंक यानी 0.54% की बढ़त के साथ 16,220.60 पर बंद हुआ है।
कारोबार के दौरान 1911 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1374 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
सेंसेक्स के 21 शेयर बढ़त में बंद
सेंसेक्स के आज 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही है जबकि 9 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में में से 34 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं। 15 में गिरावट और एक शेयर में बदलाव नहीं हुआ है। आज के टॉप गेनर्स में LT, पावरग्रिड, NTPC और ICICI Bank और कोटक बैंक शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी और टाटा स्टील रहे हैं। इंडेक्सवाइज नजर डालें तो आज निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी इंफ्रा सेक्टर में आई है। निफ्टी इंफ्रा 1.16 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। इसके अलावा एफएमसीजी, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले वीरवार को भी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 427 अंकों की तेजी के साथ 54178 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 143 अंकों के रफ्तार के साथ 16132 पर बंद हुआ था। वीरवार को सबसे ज्यादा 4 फीसदी की तेजी मेटल इंडेक्स में रही थी।
डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया
2 दिन की मजबूती के बाद आज फिर रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया। ये 12 पैसे कमजोर होकर 79.25 पर बंद खुला। इससे पहले वीरवार को रुपया में 13 पैसे की मजबूती आई थी और यह डॉलर के मुकाबले 79.17 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन आज शुरूआती कारोबार में रुपया आज फिर से कमजोर हो गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 7 पैसे की मजबूती आई थी और यह 79.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की कमजोरी के साथ 79.37 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
कीमती धातु सोने-चांदी के दामों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोने का दाम 16 रुपए घटकर 50,877 रुपए पर आ गया है। दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 225 रुपए कम होकर 56,626 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube