इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों से चली आ रही तेजी बुधवार को भी जारी रही। आज बाजार की ओपनिंग ही रिकार्ड उच्चतम स्तर पर हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला था। वहीं क्लोजिंग बैल बजते बजते सेंसेक्स में 452.74 अंकों का उछाल आ गया। आज सेंसेक्स 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 169.80 अंकों की तेजी देखी गई। निफ्टी आज 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को कारोबार के दौरान बाजार में आटो सेक्टर पूरी तरह से चमकता दिखा। NSE पर आटो इंडेक्स 3.43% की शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं IT इंडेक्स में 1.19% और मेटल इंडेक्स में 1.46% की तेजी रही। रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।
बता दें कि आखिरी सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 2,32,800.35 करोड़ रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रहीं।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…