संत राजिन्दर सिंह जी महाराज
हम अपनी ज़िंदगियों पर नज़र मारें। क्या हम पाते हैं कि हम हर समय पैसे कमाने में लगे रहते हैं ताकि हम सेवानिवृत हो सकें? क्या हम ज्यादा पैसे कमाने के लिए अधिक देर तक काम करते हैं? क्या हम अधिक लाभ पाने के लिए हर अवकाश में भी काम करते रहते हैं? क्या हम पाते हैं कि हम अपन काम-काज से एक दिन या कुछ घंटे का भी अवकाश, बिना अपने काम-काज के बारे में सोचे हुए नहीं ले पाते हैं? अगर हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो क्या हम बढ़ई जैसे बन रहे हैं? अगर हम सारी दुनिया का धन कमा लें पर अपने काम से हमें शांति और खुशी नहीं मिल रही तो ऐसे काम का क्या फायदा?
अगर हम पाएँ कि हम पैसे कमाने में बहुत ज्यादा समय लगा रहे हैं और अपने परिवार, अपने शौक, अपनी आध्यात्मिक गतिविधियों और अपनी पसंदीदा चीज़ों में उचित समय नहीं दे पा रहे हैं तो हमें विष्लेषण करने की जरूरत है कि क्या हम सही चुनाव कर रहे हैं। भविष्य के लिए बचाकर रखना अच्छा है पर अपनी पूरी ज़िंदगी को इतना धन कमाने में लगा देना, जितने की हमें जरूरत नहीं है, कितना सही है?
कौन जानता है, भविष्य में क्या होगा? जब हम बूढ़े होंगे, क्या हमारा स्वास्थ्य वह करने लायक बचेगा जिसे करने के लिए हमें जिं़दगी भर इंतजार किया हो। हम अपने आध्यात्मिक कार्यों को वृद्धावस्था में करने के लिए छोड़ दें तो किसे पता है कि हमें कितना समय मिलेगा या उस अवस्था में हम अध्यात्म में समय दे भी पाएँगे कि नहीं। अगर हम अपने परिवार की उपेक्षा करें, जब तक कि वे व्यस्क नहीं हो जाते और उनके अपने बच्चे नहीं हो जाते, तो हम उनकी जिंदगियों के एक महत्त्वपूर्ण दौर से वंचित रह जाते हैं जो कभी वापिस नहीं आता है।
हम इस बात पर ध्यान दें कि हम अपना समय कैसे गुजारते हैं। अगर हम समझते हैं कि कोई दूसरे लक्ष्य महत्त्वपूर्ण हैं तो हमें जीवनभर उनके लिए समय निकालने का प्रयास करते रहना चाहिए और जरूरत से अधिक धन संचय करने की कोशिश में हमें उन सभी की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।
हम अपने समय पर ध्यान दें और यह सुनिश्चित कर लें कि धन और जायदाद की सनक से पैदा हुए तनाव से हम अपनी शांति और संतोष को खत्म न होने दें। इस बात के प्रति जागृत होना कि हम अपना समय और जीवन कैसे गुजारते हैं, महत्त्वपूर्ण है। अगर हम अपनी आत्मा को सुनें तो हम पाएँगे कि आंतरिक शांति और संतोष संसार की संपूर्ण धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है।
Story About Desires
Read Also : How To Remove Device On Netflix दूसरे डिवाइस से नेटफ्लिक्स रिमूव कैसे करें
India News (इंडिया न्यूज)Govind Dotasara: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने पर…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की…
Sambhavna Seth Miscarriage: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने सोशल मीडिया के जरिये यह दुखभरी खबर…
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आप संसद परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज…
CSK Future Coaches: चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा रहे एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: जयपुर, राजस्थान की गुलाबी नगरी, गुरुवार सुबह एक बड़ी…