इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)
बॉलीवुड हॉरर मूवीज का दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है। बता दें कि बी टाउन में कई हॉरर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। ऐसी ही एक फिल्म है साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’। इस फिल्म ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था और इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म स्त्री की, जिसने रिलीज होकर कमाल का बिजनेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर शोर मचाया था।

अब स्त्री पार्ट 2 की तैयारी हो चुकी है शुरु

ताजा जानकारी के अनुसार अब स्त्री पार्ट 2 की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसके लिए निर्माता काफी काम कर रहे हैं। वैसे बता दें कि निर्माता दिनेश विजन ने जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘रूही’ बनाई थी और इस फिल्म को कुछ उसी अंदाज में ले जाने वाले थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस हॉरर फ्रैंचाइजी को जारी रखते हुए, निर्माता कथित तौर पर ‘स्त्री’ के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म का हिस्सा होंगी और फिल्म अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी।

Stree-2-Movi

‘स्त्री’ के पहले पार्ट की कहानी से शुरु होगी नई फिल्म

वैसे बता दें कि पिछली फिल्म स्त्री जहां से खत्म हुई थी इसके साथ कई सवाल छोड़ गई थी। अब ऐसे में इस हॉरर ड्रामा के निर्माता उसी के पीछे की कहानी का पता लगाना चाहते हैं। दिनेश विजन की योजना ऐसा कहा जा रहा है कि दिनेश विजन की योजना उस लड़की की यात्रा को दिखाने की है जो स्त्री बन गई और ये सब कैसे हुआ?

श्रद्धा कपूर को इस किरदार में काफी पसंद किया गया था जो कि उन्होने इस फिल्म में निभाया था। राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी काफी अहम किरदार में थे। फिल्म में कॉमेडी जबरदस्त थी और इसी तरह से आगे कहानी होगी।