दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है। हाथ-पैर सुन्न कर देने वाली शीत लहर और घने कोहरे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन की फौरी राहत के बाद पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के असर से नए साल में एक बार फिर से शीत लहर की स्थिति बन रही है। इस दौरान तापमान तापमान पांच डिग्री तक पहुंच जाएगा। अभी उत्तर पश्चिम से आ रही हवा सर्दी में इजाफा कर रही है।

अगले कुछ दिन घना कोहरा परेशान करेगा
पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक घने कोहरे की परत बनी हुई है। इस कारण से घना कोहरा अभी परेशान कर रहा है। अभी कुछ दिन इन इलाकों में घना कोहरा परेशान करता रहेगा। मंगलवार को पालम में सुबह 3.30 बजे तक दृश्यता 50 मीटर रही। 7.30 बजे थोड़ा सुधार हुआ और दृश्यता 100 मीटर पहुंच गयी।
पूर्वानुमान: आसमान साफ और सुबह के समय घना कोहरा रहेगा।
अधिकतम तापमान: 17.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 5.6 डिग्री सेल्सियस
28 दिसंबर को सूर्यास्त- शाम 5:33 मिनट
29 दिसंबर को सूर्योदय-सुबह 7:13 मिनट
दिल्ली में बीते पांच दिनों का न्यूनतम तापमान
27 दिसंबर -05.6 डिग्री
26 दिसंबर -05.0 डिग्री
25 दिसंबर -05.3 डिग्री
24 दिसंबर -05.4 डिग्री
23 दिसंबर -05.3 डिग्री
22 दिसंबर -07.2 डिग्री