India News (इंडिया न्यूज), Students dance video: कहते हैं कॉलेज लाइफ बेमिसाल होती है, जिसकी यादें जिंदगी भर नहीं भूली जा सकतीं। हर व्यक्ति की जिंदगी में ये दौर आता है, जिसे वो जिंदगी भर याद रखता है। कभी कुछ यादें आंखों को नम कर देती हैं तो कभी कुछ यादें चेहरे पर मीठी मुस्कान बिखेर देती हैं। देखा जाए तो हर स्टूडेंट की जिंदगी की डायरी में कॉलेज का पन्ना बेहद खास होता है, क्योंकि गुजरा हर खास पल दोबारा लौटकर नहीं आता। ऐसे में हर कोई अपनी कॉलेज लाइफ को खुलकर एन्जॉय करता है। हाल ही में स्कूल-कॉलेज लाइफ की यादों को ताजा करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की कॉलेज के फंक्शन में साथ में डांस कर रहे होते हैं, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि लड़का लड़की से अपना हाथ छुड़ाकर भाग जाता है। देखिए क्या है पूरा मामला..
वीडियो में आगे जो नजारा दिख रहा है उसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे। इस वायरल फनी वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स इतने कमेंट क्यों कर रहे हैं, आप खुद ही देख सकते हैं।
जूनियर्स ने सीनियर्स का ही उड़ा दिया मजाक
वीडियो की शुरुआत में एक लड़का और लड़की हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान डांस के बीच में अचानक ‘राखी बांध लो’ गाना बजने लगता है, जिसे सुनते ही लड़का अपनी लड़की का हाथ झटककर भाग जाता है। इस वायरल रील को पोस्ट करने वाले यूजर के मुताबिक, इस फंक्शन में सीनियर्स अपने जूनियर्स की आइस ब्रेकिंग कर रहे हैं और फिर ये नजारा देखने को मिलता है। ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वीडियो में स्टूडेंट्स को जमकर हूटिंग करते भी सुना जा सकता है।
लोगों ने खुब किया मस्ती
वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_leo.sr._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘आइस ब्रेकिंग ऐसे करो कि जूनियर्स भी याद रखें। #uttranchaluniversity।’ इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने वाले एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ‘इसे आइस ब्रेकिंग नहीं, बल्कि दिल तोड़ना कहते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उनके बदलते एक्सप्रेशन का नजारा काफी मजेदार था।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या डीजे संचालक के लिए सूर्यवंशम की खीर भेजूं?’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘भाई साहब, उसने लड़की का हाथ छोड़ दिया, उफ्फ।’
‘भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….’,जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान